जब एक फ्रेम में आए सलमान, धोनी और एपी ढिल्लों, पनवेल फार्महाउस की थ्रोबैक तस्वीर ने मचाया तहलका

KNEWS DESK- बॉलीवुड, क्रिकेट और म्यूजिक—जब इन तीनों की दुनिया एक साथ टकराती है, तो नजारा खास बनना तय होता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई एक थ्रोबैक तस्वीर ने फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। इस तस्वीर में सलमान खान, महेंद्र सिंह धोनी और पंजाबी सिंगिंग सेंसेशन एपी ढिल्लों एक साथ नजर आ रहे हैं।

यह फोटो सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस की बताई जा रही है और इसे उनके जीजा व अभिनेता-निर्माता अतुल अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

यह तस्वीर सलमान खान के 60वें जन्मदिन से पहले सामने आई, जिससे फैंस के बीच उत्साह और भी बढ़ गया। फोटो में तीनों सितारे कीचड़ से सने हुए दिख रहे हैं, लेकिन उनकी मुस्कान और आपसी बॉन्डिंग इस तस्वीर को बेहद खास बना रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तस्वीर एक ऑल-टेरेन व्हीकल (ATV) राइड के बाद की है। पनवेल फार्महाउस में मस्ती, एडवेंचर और क्वालिटी टाइम के बाद तीनों ने साथ में यह यादगार पोज दिया।

तस्वीर में दाईं ओर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान नजर आ रहे हैं। बाईं ओर भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी खड़े हैं। बीच में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के ग्लोबल स्टार एपी ढिल्लों दिखाई देते हैं। तीनों अलग-अलग फील्ड के होने के बावजूद इस फ्रेम में जबरदस्त केमिस्ट्री दिखा रहे हैं।

सलमान खान का पनवेल फार्महाउस लंबे समय से उनके करीबी दोस्तों और परिवार के लिए सुकून और मस्ती की जगह रहा है। यहां अक्सर बर्थडे सेलिब्रेशन, प्राइवेट पार्टी और खास गेट-टुगेदर की झलकियां सामने आती रहती हैं।

लेकिन इस बार की खास बात यह रही कि एक ही फ्रेम में सिनेमा, क्रिकेट और म्यूजिक इंडस्ट्री के तीन दिग्गज नजर आए, जिसने इस तस्वीर को ऐतिहासिक बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *