आज से 3 दिन बंद रहेगा भारत में अमेरिकी दूतावास, वीजा और पासपोर्ट से जुड़ी सेवाएं पूरी तरह ठप

डिजिटल डेस्क- भारत में मौजूद अमेरिकी दूतावास और सभी कांसुलेट आज यानी 24 दिसंबर 2025 से अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगे। अमेरिकी सरकार के आदेश के बाद नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता स्थित अमेरिकी दूतावास व कांसुलेट में आम नागरिकों से जुड़ी सभी नॉन-इमरजेंसी कांसुलर सेवाएं रोक दी गई हैं। यह बंदी 24 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगी। दूतावास बंद रहने के कारण इन तीन दिनों में वीजा इंटरव्यू, पासपोर्ट से संबंधित कार्य, दस्तावेजों की जांच (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन), फिंगरप्रिंट और अन्य नियमित कांसुलर सेवाएं नहीं दी जाएंगी। यानी जिन लोगों ने इन तारीखों में अपॉइंटमेंट ले रखी थी, उन्हें दूतावास में कोई सेवा नहीं मिल पाएगी। केवल अत्यंत आपात स्थिति में सीमित सेवाएं दी जा सकती हैं, जिसके लिए अलग दिशा-निर्देश लागू होते हैं।

वीजा से जुड़े मामले में होगा और विलंब, आवेदकों को दिया जाएगा दोबारा अपॉइंटमेंट

यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब भारत में अमेरिकी वीजा प्रक्रिया पहले से ही भारी दबाव में चल रही है। हाल के महीनों में अमेरिका ने वीजा जांच प्रक्रिया को सख्त किया है। खासतौर पर H-1B, H-4, F-1 और J-1 जैसे नॉन-इमिग्रेंट वीजा मामलों में अतिरिक्त जांच के कारण अपॉइंटमेंट और प्रोसेसिंग में पहले ही देरी हो रही है। अब तीन दिन तक दूतावास बंद रहने से वीजा से जुड़े मामलों में और विलंब होने की आशंका जताई जा रही है।हालांकि जिन आवेदकों की वीजा अपॉइंटमेंट 24, 25 या 26 दिसंबर 2025 को निर्धारित थी, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। अमेरिकी दूतावास की ओर से ऐसे सभी आवेदकों को आधिकारिक ईमेल या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नई तारीख दी जाएगी। अपॉइंटमेंट को दोबारा शेड्यूल करने की पूरी प्रक्रिया दूतावास के आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई जाएगी।

क्रिसमस के अवसर पर किया गया बंद

दरअसल, यह बंदी अमेरिका में क्रिसमस के अवसर पर सरकारी दफ्तरों को बंद रखने के फैसले का हिस्सा है। कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए थे। इस आदेश के तहत 24 दिसंबर 2025 और 26 दिसंबर 2025 को अमेरिका के सभी फेडरल सरकारी विभाग और एजेंसियां बंद रहेंगी, जबकि 25 दिसंबर को पहले से ही क्रिसमस की सार्वजनिक छुट्टी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *