शिव शंकर सविता- उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा बैराज पर मंगलवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक घटना में दो सब-इंस्पेक्टर और एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे कोहना थाना पुलिस की टीम गंगा बैराज पर नियमित वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की जांच के लिए बैरियर लगाया हुआ था। इसी दौरान उन्नाव की ओर से आ रही काले रंग की हुंडई औरा कार अचानक तेज रफ्तार में दिखाई दी। पुलिसकर्मियों ने कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी।
पहले बैरिकेटिंग में मारी टक्कर, फिर पुलिसकर्मियों को रौंदा
चश्मदीदों के मुताबिक, कार इतनी तेज थी कि उसने बैरिकेडिंग को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया और सीधे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों जवान सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक बिना रुके कार लेकर फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने घायल साथियों को एंबुलेंस की मदद से हैलेट अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि एक सब-इंस्पेक्टर को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य दो जवानों को भी कई जगह फ्रैक्चर की आशंका है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित
इस मामले पर जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) आशुतोष कुमार ने बताया कि कोहना थाना पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात हुंडई औरा कार ने जानबूझकर बैरियर तोड़ते हुए पुलिसकर्मियों को टक्कर मारी। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। पुलिस को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से अहम सुराग मिले हैं। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कार चालक ने जानबूझकर पुलिस बैरियर को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी का नंबर, रूट और चालक की पहचान करने में जुटी हुई है।