बिहारः कथावाचक पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, शादी का झांसा देकर एक साल तक शोषण, FIR दर्ज

डिजिटल डेस्क- बिहार के दरभंगा जिले से एक बेहद संवेदनशील और गंभीर मामला सामने आया है, जहां धार्मिक गतिविधियों से जुड़े एक कथावाचक पर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़िता की मां की शिकायत पर महिला थाना में कथावाचक श्रवण दास महाराज उर्फ श्रवण ठाकुर और श्रीराम जानकी मंदिर, पचाढ़ी छावनी, बलभद्रपुर के महंत राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि मुख्य आरोपी कथावाचक फरार बताया जा रहा है। पीड़िता की मां द्वारा महिला थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार, कथावाचक श्रवण दास ने उनकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर अपने प्रभाव में लिया। आरोप है कि करीब एक साल तक वह लगातार लड़की का शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई। शिकायत में कहा गया है कि गर्भ की जानकारी मिलने के बाद आरोपी ने दवाइयों के जरिए दो बार गर्भपात कराया, जिससे लड़की की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई।

कथावाचक के घर में किराये पर रहती थी पीड़िता

परिजनों के अनुसार, जब लड़की की हालत लगातार खराब होती गई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति सामान्य हुई। इसी दौरान परिवार को पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली। आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि कथावाचक पीड़िता के घर में ही किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। घर के अन्य सदस्यों की अनुपस्थिति में वह अक्सर लड़की के साथ अकेला रहता था और इसी का फायदा उठाकर उसने वारदात को अंजाम दिया। जब परिजनों ने इस मामले की जानकारी श्रीराम जानकी मंदिर के महंत मौनी बाबा को दी, तो आरोप है कि उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की। शिकायत के अनुसार, महंत ने लड़की के बालिग होने पर कथावाचक से उसकी शादी कराने का आश्वासन दिया।

कथावाचक और पीड़िता का वीडियो आया सामने

मामले में एक कथित वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कथावाचक और नाबालिग लड़की की बंद कमरे में शादी कराए जाने का दावा किया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने अभी इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आरोप है कि 29 नवंबर 2024 को यह कथित शादी करवाई गई और इसके बाद पीड़िता के परिवार पर प्राथमिकी दर्ज न कराने का दबाव बनाया गया। पीड़िता की मां ने यह भी आरोप लगाया है कि कथावाचक ने लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाकर उसे डराया और परिवार को जान से मारने की धमकियां दी गईं। शिकायत के मुताबिक, कई लोगों के साथ घर आकर केस वापस लेने का दबाव भी बनाया गया।

महिला थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

इस मामले को लेकर SDPO ने बताया कि महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और न्यायालय में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *