कौन हैं आरती साहू? हाईवे पर ‘फ्लाइंग किस’ रील से मचा बवाल, पुलिस एक्शन के बाद जेल जाने की क्यों आई नौबत

KNEWS DESK – सोशल मीडिया की चमक-दमक में कब कौन सितारा बन जाए और कब विवादों में घिर जाए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है। इन दिनों इंस्टाग्राम पर 41 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स रखने वाली आरती साहू (Aarti Sahu) इसी वजह से सुर्खियों में हैं। डांस और ग्लैमरस रील्स से पहचान बनाने वाली आरती अब हाईवे पर खतरनाक बाइक स्टंट के चलते पुलिस के रडार पर आ गई हैं। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब उनका नाम विवादों से जुड़ा हो।

कौन हैं आरती साहू?

आरती साहू मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की रहने वाली हैं। वह एक डिजिटल क्रिएटर, इंस्टाग्राम मॉडल और रील्स स्टार हैं। लंबे समय से वह इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एक्टिव हैं और डांस, लिप-सिंक वीडियो व लाइफस्टाइल कंटेंट के जरिए युवाओं के बीच खास पहचान बना चुकी हैं। ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स तक, उनका हर अंदाज़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता है।

हाईवे स्टंट बना मुसीबत

हाल ही में वायरल एक वीडियो में आरती हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए नजर आईं। वीडियो में वह बाइक का हैंडल छोड़कर कैमरे की तरफ देखते हुए फ्लाइंग किस देती दिख रही हैं। इस दौरान उनकी बाइक दूसरी गाड़ियों के बेहद करीब पहुंच गई, जिससे बड़े हादसे की आशंका पैदा हो गई। वीडियो सामने आने के बाद छतरपुर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। सीएसपी अरुण सोनी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कानून तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ी तो जेल भी भेजा जा सकता है।

मंदिर में डांस रील से उठा था बवाल

आरती साहू साल 2021 में भी विवादों में घिर चुकी हैं। उस समय उन्होंने छतरपुर के प्राचीन जनराय टौरिया मंदिर परिसर में ‘सेकंड हैंड जवानी’ गाने पर डांस रील शूट की थी। वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया और धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया। मामला पुलिस तक पहुंचा, जिसके बाद आरती ने वीडियो डिलीट कर माफी मांगी थी।

कॉलेज में मारपीट का आरोप

मार्च 2022 में आरती ने एक और विवाद को लेकर सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक कॉलेज कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्राओं ने उनसे मारपीट की। आरती के मुताबिक, सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता की वजह से कुछ लोग उनसे जलते थे और इसी कारण उनके साथ बदसलूकी हुई। इस मामले में उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन को लिखित शिकायत भी दी थी।

आरती साहू अपने बोल्ड फोटोशूट और रील्स की वजह से अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर हजारों पोस्ट हैं, जिन पर कभी तारीफ तो कभी तीखी आलोचना देखने को मिलती है। हालांकि, आरती इन सबको नजरअंदाज कर अपने काम पर फोकस करने की बात कहती हैं। उनके फैंस मानते हैं कि बढ़ती लोकप्रियता ही उनके खिलाफ ट्रोलिंग और विवादों की सबसे बड़ी वजह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *