KNEWS DESK-बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली की बहुप्रतीक्षित वापसी दर्शकों की मौजूदगी के बिना हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए विजय हज़ारे ट्रॉफी के इस मुकाबले को बंद दरवाज़ों के पीछे कराने पर विचार किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, कर्नाटक सरकार कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को निर्देश देने की तैयारी में है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले दर्शकों के बिना आयोजित किए जाएं। हालांकि KSCA ने दो स्टैंड आम दर्शकों के लिए खोलने का प्रस्ताव रखा था, जिससे लगभग 2,000 से 3,000 दर्शकों को प्रवेश मिल सकता था, लेकिन राज्य सरकार ने इस विकल्प पर आपत्ति जताई है।
सरकारी अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा हॉलिडे सीज़न को देखते हुए स्टेडियम के आसपास सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बन सकता है। इसी वजह से दर्शकों को अनुमति देने को लेकर प्रशासन बेहद सतर्क नजर आ रहा है।
विराट और पंत की मौजूदगी से बढ़ी प्रशासन की चिंता
इस मुकाबले में विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ियों की उपलब्धता ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है। दरअसल, दिल्ली टीम के पहले दो मुकाबलों के लिए दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धता को देखते हुए KSCA ने लॉजिस्टिक कारणों से वेन्यू को अलूर से चिन्नास्वामी स्टेडियम स्थानांतरित किया था।
वेन्यू बदलने के बाद बेंगलुरु के सेंट्रल बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट में भारी भीड़ जुटने की संभावना को लेकर प्रशासन अलर्ट है। अधिकारियों को आशंका है कि इससे ट्रैफिक और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।
सरकारी समिति ने किया स्टेडियम का निरीक्षण
KSCA की औपचारिक मांग के बाद सरकार द्वारा गठित एक समिति ने सोमवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम का निरीक्षण किया।
हालांकि विस्तृत रिपोर्ट मंगलवार को सौंपी जानी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक सरकार के मौजूदा रुख में बदलाव की संभावना बेहद कम बताई जा रही है।
4 जून की घटना के बाद कोहली की पहली मौजूदगी
विराट कोहली और ऋषभ पंत सोमवार देर रात बेंगलुरु पहुंचे हैं और उम्मीद है कि वे 24 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ होने वाले दिल्ली के पहले विजय हज़ारे ट्रॉफी मुकाबले से पहले टीम के साथ अभ्यास करेंगे। यह मुकाबला 4 जून को हुई दर्दनाक भगदड़ के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोहली की पहली मौजूदगी होगी, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल खिताब समारोह के बाद 11 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की घटना सामने आई थी।सुरक्षा सर्वोपरि, फैसले पर सबकी नजर
अब सबकी नजरें कर्नाटक सरकार के अंतिम फैसले पर टिकी हैं, जो यह तय करेगा कि क्रिकेट फैंस विराट कोहली की वापसी को स्टेडियम में बैठकर देख पाएंगे या सिर्फ टीवी स्क्रीन पर।