KNEWS DESK- अखलाक हत्याकांड में उत्तर प्रदेश सरकार को बड़ा झटका लगा है। सूरजपुर कोर्ट ने मंगलवार को आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने संबंधी सरकार की याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने अभियोजन पक्ष की ओर से दाखिल की गई केस वापसी की अर्जी को आधारहीन और महत्वहीन बताते हुए नामंजूर कर दिया।
कोर्ट के इस फैसले के बाद साफ हो गया है कि अखलाक हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी और मुकदमे की सुनवाई आगे बढ़ेगी। अदालत ने माना कि केस वापस लेने के लिए प्रस्तुत किए गए तर्क पर्याप्त और न्यायसंगत नहीं हैं, इसलिए इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि इस मामले में सरकार की ओर से अभियोजन को वापस लेने की कोशिश को लेकर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं। अब कोर्ट के इस फैसले को पीड़ित पक्ष के लिए राहत और न्यायिक प्रक्रिया की मजबूती के तौर पर देखा जा रहा है।
इस आदेश के बाद एक बार फिर अखलाक हत्याकांड चर्चा में आ गया है और आने वाले दिनों में इस केस की सुनवाई पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।