क्रिसमस वेकेशन पर साथ दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या-आराध्या, लोगों ने पूछा- जया आंटी कहां हैं?

KNEWS DESK – बच्चन परिवार हमेशा ही सुर्खियों में रहता है और जब बात अभिषेक बच्चन व ऐश्वर्या राय की हो, तो चर्चा और भी तेज हो जाती है. बीते कुछ समय से दोनों की शादी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, यहां तक कि तलाक की अफवाहें भी सामने आईं. हालांकि, परिवार की ओर से इस पर कभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई.

फैमिली वेकेशन पर साथ दिखे अभिषेक-ऐश्वर्या

इन अफवाहों के बीच अब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ फैमिली वेकेशन पर जाते हुए नजर आए हैं. तीनों को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिसमस की छुट्टियों पर यह ट्रिप प्लान की गई है, हालांकि वेकेशन डेस्टिनेशन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

एयरपोर्ट पर पैपराजी से बातचीत के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन ने मुस्कुराते हुए सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या एक जैसे कलर टोन वाले सिंपल लुक में नजर आए, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

जया बच्चन को लेकर उठा सवाल

वीडियो के कमेंट सेक्शन में जहां कुछ लोग अभिषेक-ऐश्वर्या की बॉन्डिंग पर बात कर रहे हैं, वहीं सबसे ज्यादा चर्चा जया बच्चन की गैरमौजूदगी को लेकर हो रही है. एक यूजर ने लिखा, “जया आंटी कहां हैं?” तो वहीं कई लोगों ने ऐश्वर्या की सादगी और खूबसूरती की भी जमकर तारीफ की है.

https://www.instagram.com/reels/DSlhgqsD8Lf/

पहले भी साथ नजर आ चुका है परिवार

गौरतलब है कि इससे पहले भी अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या एक साथ वेकेशन पर जाते दिखे थे. हाल ही में ऐश्वर्या को अमिताभ बच्चन के साथ आराध्या के स्कूल के एनुअल फंक्शन में भी स्पॉट किया गया था, जिससे साफ है कि परिवार के सदस्य एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं.

वर्क फ्रंट पर क्या कर रहे हैं अभिषेक-ऐश्वर्या

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. वहीं अभिषेक बच्चन पिछले कुछ समय में कई अलग-अलग और दमदार किरदारों में नजर आ चुके हैं. आने वाले समय में वह शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ में नेगेटिव रोल निभाते दिखाई देंगे, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *