KNEWS DESK – बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह है उनकी शानदार फिटनेस और आने वाला खास दिन. सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं और इसी मौके पर फैंस को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है.
सलमान के बर्थडे पर टीजर का धमाका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर 27 दिसंबर, यानी सलमान खान के जन्मदिन के दिन रिलीज किया जा सकता है. मेकर्स काफी समय से टीजर पर काम कर रहे थे और अब इसे फाइनल टच दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि टीजर के जरिए दर्शकों को फिल्म की कहानी की झलक के साथ-साथ सलमान खान का दमदार लुक भी देखने को मिलेगा.
https://www.instagram.com/p/DOX7ZYbCAK-/
टीजर से पहले आएंगे खास पोस्टर
रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि टीजर से पहले फिल्म के दो नए पोस्टर रिलीज किए जाएंगे. ये पोस्टर 25 या 26 दिसंबर को सामने आ सकते हैं. पोस्टर रिलीज के बाद मेकर्स ऑफिशियल तौर पर टीजर लॉन्च करेंगे. हालांकि, अभी तक फिल्म की टीम की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
https://www.instagram.com/p/DSkGtQkCL4a/?
टीजर रिलीज की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर सलमान खान के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. फैंस लंबे समय से ‘बैटल ऑफ गलवान’ से जुड़े अपडेट्स का इंतजार कर रहे थे, ऐसे में ये खबर उनके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.
फिटनेस से किया फैंस को इंप्रेस
हाल ही में सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर जिम से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वह अपनी फिट बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आए. 60 की उम्र के करीब पहुंचने के बावजूद उनकी फिटनेस देखकर फैंस हैरान रह गए. सलमान ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “काश मैं 60 में भी ऐसा ही दिखूं.” उनका यह नया लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.