पटियाला में पूर्व IG अमर सिंह चहल संदिग्ध हालत में घायल, 12 पेज का सुसाइड नोट बरामद

डिजिटल डेस्क- पंजाब के पटियाला से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां पंजाब पुलिस के पूर्व इंस्पेक्टर जनरल (IG) अमर सिंह चहल अपने घर में गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाए गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल पटियाला के पार्क हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनका इलाज कर रही है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। परिजनों का दावा है कि अमर सिंह चहल ने खुद को गोली मारी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से एक 12 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है।

सुसाइड नोट में क्या लिखा है?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद सुसाइड नोट में अमर सिंह चहल ने ऑनलाइन ठगी के कारण हुई भारी आर्थिक परेशानी का जिक्र किया है। परिजनों ने बताया कि चहल के साथ एक बड़े ऑनलाइन फ्रॉड की वारदात हुई थी, जिसमें ठगों ने उनसे करीब 8 करोड़ रुपये की रकम ठग ली। इसी मानसिक और आर्थिक दबाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाने की कोशिश की, ऐसा नोट में संकेत मिलता है। सुसाइड नोट कथित तौर पर पंजाब के डीजीपी के नाम लिखा गया है, जिसमें चहल ने इस ऑनलाइन ठगी की गंभीरता का जिक्र करते हुए मामले में तत्काल कार्रवाई की अपील की है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि नोट की सत्यता और उसमें लिखी बातों की पूरी जांच की जा रही है।

पुलिस और फोरेंसिक जांच तेज

घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने घर से हथियार, खून के निशान और अन्य अहम सबूत जुटाए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, परिजनों और चहल के करीबी लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच आत्महत्या के प्रयास, किसी दबाव या अन्य संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। सुसाइड नोट, फोरेंसिक रिपोर्ट और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।”

फरीदकोट फायरिंग केस से भी जुड़ा है नाम

गौरतलब है कि अमर सिंह चहल का नाम 2015 के बहुचर्चित फरीदकोट फायरिंग मामले में भी शामिल रहा है। इस मामले में 24 फरवरी 2023 को एडीजीपी एलके यादव के नेतृत्व में गठित पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने फरीदकोट की अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। उस चार्जशीट में अमर सिंह चहल सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और नेताओं के नाम दर्ज थे। हालांकि इस पुराने मामले और मौजूदा घटना के बीच किसी सीधे संबंध की पुष्टि पुलिस ने अभी नहीं की है, लेकिन जांच एजेंसियां सभी संभावनाओं को खंगाल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *