KNEWS DESK- साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रूथ रविवार को हैदराबाद में एक साड़ी स्टोर के उद्घाटन पर पहुंची थीं। इस मौके पर उनके फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे एक्ट्रेस मुश्किल में पड़ गईं। भीड़ में फंसने के कारण सामंथा को पुलिस और बॉडीगार्ड की मदद से सुरक्षित गाड़ी तक पहुंचाया गया। यह घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सामंथा रूथ के आसपास बड़ी संख्या में लोग जमा हैं और वे एक्ट्रेस के करीब जाने की कोशिश कर रहे हैं। इतनी भीड़ में सामंथा काफी असहज और सहमी हुई नजर आईं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर गुस्सा जताया। एक यूजर ने लिखा, “राजासाब वाली घटना के बाद भी साउथ में कुछ फैंस बाउंड्री समझने में असमर्थ हैं। पैशन अच्छी बात है, लेकिन इज्जत और पर्सनल स्पेस भी जरूरी है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बहुत ही खराब व्यवहार।” कई और यूजर्स ने भी फैंस के रवैये को देखकर दुख व्यक्त किया।
हाल ही में सामंथा रूथ ने डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी की है। करियर फ्रंट की बात करें तो सामंथा पिछले साल वेब सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ में नजर आई थीं, जिसमें वरुण धवन भी थे। इसके अलावा वह एक और वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ में काम कर रही हैं। सामंथा प्रोड्यूसर के रूप में भी फिल्म प्रोडक्शन में सक्रिय हैं।
फैंस की इस भीड़भाड़ ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सेलिब्रिटीज के लिए उनके पर्सनल स्पेस और सुरक्षा की कितनी कद्र की जाती है।