देश में दो नमूने, एक दिल्ली में और एक लखनऊ में…. कांग्रेस और सपा पर सीएम योगी के पलटवार पर सदन में जोरदार हंगामा

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को कोडीन सिरप और कफ सिरप को लेकर जमकर हंगामा हुआ। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने कथित मौतों और अवैध सप्लाई का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पलटवार किया। सीएम के तीखे बयान के बाद सदन में माहौल गरमा गया और सपा विधायकों ने विरोध जताते हुए वॉकआउट कर दिया। हंगामे के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उत्तर प्रदेश में कोडीन सिरप का निर्माण होता ही नहीं है। उन्होंने कहा, “यूपी में कफ सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है। यहां सिर्फ स्टॉकिस्ट और होलसेलर हैं, प्रोडक्शन कहीं और होता है।” सीएम ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश के सबसे बड़े होलसेलर को लाइसेंस समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान दिया गया था। योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में दो तरह के “नमूने” हैं। एक दिल्ली में और दूसरा यहां। उन्होंने कहा, “दिल्ली वाले जरूरी मुद्दों पर विदेश भाग जाते हैं। यही बबुआ भी करेंगे, लंदन भाग जाएंगे।” मुख्यमंत्री के इस बयान पर विपक्ष भड़क उठा और सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया।

‘नमूने’ वाले बयान पर विपक्ष की आपत्ति

मुख्यमंत्री के बयान पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि नेता सदन कभी-कभी ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं जो उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। सपा विधायकों ने इसे अपमानजनक बताते हुए जोरदार विरोध दर्ज कराया। इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विपक्ष बार-बार मौतों की बात कर रहा है, जबकि यूपी में कफ सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है।

विधानसभा अध्यक्ष ने सुनाई ‘चोर-चोर’ की कहानी

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन में हस्तक्षेप करते हुए स्थिति संभालने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लेकर ‘नमूना’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। अध्यक्ष ने उदाहरण देते हुए कहा कि यह उसी तरह है जैसे कोई नेता ‘चोर-चोर’ का नारा लगाए और बाद में कहे कि नाम तो लिया ही नहीं। अध्यक्ष की इस टिप्पणी के बाद भी विपक्ष का विरोध थमा नहीं।

कफ सिरप यूपी में नहीं बनता, मौतें दूसरे राज्यों से जुड़ीं—योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि नकली दवाओं से मौत की कोई जानकारी सरकार के संज्ञान में नहीं आई है। उन्होंने बताया कि जिन मौतों का जिक्र किया जा रहा है, वे तमिलनाडु में बने कफ सिरप से जुड़ी हैं। यूपी में सिर्फ वितरण का नेटवर्क है, निर्माण नहीं। सीएम ने यह भी कहा कि यह मामला अवैध डायवर्जन और नशे से जुड़ा हुआ है। बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के कफ सिरप नशे के आदि लोगों तक पहुंचाया गया। योगी ने आरोप लगाया कि इस पूरे नेटवर्क के तार समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 225 अभियुक्तों को नामजद किया गया है और 78 की गिरफ्तारी हो चुकी है। सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। “कोई अपराधी नहीं बचेगा। समय आने पर बुलडोजर एक्शन भी होगा, फिर चिल्लाना नहीं,” योगी ने चेतावनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *