कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कहर, देशभर में ट्रेन-फ्लाइट सेवाएं प्रभावित

KNEWS DESK- देशभर में सर्दी ने अपना प्रकोप बढ़ा दिया है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी राज्यों तक कड़ाके की ठंड और घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। सुबह और देर रात विजिबिलिटी बेहद कम रहने के कारण जनजीवन के साथ-साथ यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी कोहरे और ठंड का असर बने रहने की संभावना जताई है।

घने कोहरे के चलते रेल यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। हालात ऐसे हैं कि सुबह पहुंचने वाली ट्रेनें दोपहर में और रात की ट्रेनें अगली सुबह गंतव्य तक पहुंच रही हैं। कई ट्रेनें 8 से 10 घंटे तक देरी से चल रही हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, करीब 102 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं, जबकि 4 ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा।

डायवर्ट की गई ट्रेनों में झेलम एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस विवेक एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी दूरंतो एक्सप्रेस और श्रीगंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा 75 से अधिक ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर देरी से पहुंचीं।

इटावा रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। इस दौरान महानंदा एक्सप्रेस और आगरा–लखनऊ इंटरसिटी को रद्द कर दिया गया। कई प्रमुख ट्रेनें घंटों की देरी से चलीं। अप लाइन में कैफियत एक्सप्रेस 10 घंटे 40 मिनट, पूर्वा एक्सप्रेस करीब 3 घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे और अवध एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची।

डाउन लाइन में भी स्थिति कुछ बेहतर नहीं रही। ऊंचाहार एक्सप्रेस करीब 9 घंटे 41 मिनट और कैफियत एक्सप्रेस लगभग 7 घंटे 50 मिनट देरी से चली। इसके अलावा वैशाली, मरुधर, प्रयागराज-लालगढ़ और पटनाकोटा एक्सप्रेस भी 2 से 4 घंटे लेट रहीं।

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 4 घंटे लेट पहुंची, जबकि लखनऊ–नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस लगभग 6 घंटे देरी से आई। डिब्रूगढ़–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को करीब 10 घंटे और आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस को लगभग 7 घंटे 45 मिनट की देरी हुई।

इसके अलावा कालिंदी एक्सप्रेस 9 घंटे से ज्यादा, ब्रह्मपुत्र मेल 6 घंटे, महाबोधि एक्सप्रेस 5 घंटे और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस करीब 6 घंटे देरी से चल रही है।

स्पेशल ट्रेनों पर भी कोहरे का खासा असर देखने को मिला। एलटीटी–कानपुर सेंट्रल स्पेशल करीब 18 घंटे, बरौनी–नई दिल्ली स्पेशल 16 घंटे और एलटीटी–सूबेदारगंज स्पेशल लगभग 14 घंटे लेट रही।

कोहरे का असर सिर्फ रेल सेवाओं तक सीमित नहीं रहा। उत्तर प्रदेश के कानपुर एयरपोर्ट पर भी कई उड़ानें अपने तय समय से देरी से पहुंचीं, जिससे हवाई यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा और शीतलहर बनी रह सकती है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि सफर पर निकलने से पहले ट्रेन और फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें और अतिरिक्त समय लेकर यात्रा की योजना बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *