फिल्म ‘धुरंधर’ पर बवाल, पाकिस्तानी नेता नबील गबोल ने जताई नाराजगी, बैन पर दिया बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क- आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त चर्चा में है। रिलीज के बाद से ही यह फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। जहां एक तरफ भारत में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं दूसरी ओर गल्फ देशों में बैन होने के बावजूद यह सोशल मीडिया और सर्च ट्रेंड्स में लगातार बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में भी यह फिल्म पाइरेसी के जरिए देखी जा रही है, जिसके बाद वहां से भी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। ‘धुरंधर’ एक काल्पनिक कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसमें कुछ वास्तविक घटनाओं और किरदारों से प्रेरणा ली गई है। फिल्म में दिखाए गए रहमान डकैत और एसपी चौधरी असलम जैसे किरदार वास्तविक जीवन में भी मौजूद थे। इसके अलावा फिल्म में एक नेता जमील जमाली का किरदार भी दिखाया गया है, जिसे अभिनेता राकेश बेदी ने निभाया है। भारत में इस किरदार और राकेश बेदी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि, इस किरदार को लेकर पाकिस्तान में विवाद खड़ा हो गया है।

पाकिस्तानी नेता नबील गबोल से प्रेरित है किरदार

कई लोगों का दावा है कि जमील जमाली का किरदार पाकिस्तानी नेता नबील गबोल से प्रेरित है। हालांकि फिल्म मेकर्स की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन नबील गबोल खुद इस किरदार को देखकर नाराज नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्होंने फिल्म में अपनी छवि को लेकर आपत्ति जताई है। नबील गबोल ने कहा, “फिल्म में मेरा सबसे अहम रोल दिखाया गया है, लेकिन जिस तरीके से मेरा किरदार पेश किया गया है, वो सही नहीं है। मेरा रोल दबंग था, लेकिन उसकी टाइमलाइन और तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचता है।

फिल्म में दर्शाये गए दृश्यों को लेकर पाकिस्तानी में नाराजगी

इसके अलावा नबील गबोल ने फिल्म में दिखाए गए पाकिस्तानी शहर ल्यारी को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि फिल्म में ल्यारी को आतंकवाद का गढ़ दिखाने की कोशिश की गई है। उनका कहना था कि गल्फ देशों में फिल्म के बैन होने के पीछे भी यही वजह है। उन्होंने इसे “अरब देशों की मेहरबानी” बताते हुए कहा कि वहां के शासकों ने फिल्म पर रोक लगाकर सही फैसला लिया है। फिल्म पर वर्ल्डवाइड बैन को लेकर पूछे गए सवाल पर नबील गबोल ने साफ कहा कि उनके लिए ऐसा करना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके लिए इंटरनेशनल कम्युनिटी में जाना पड़ेगा और उनके पास इसके लिए जरूरी संसाधन और पैसे नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *