Railway Fare Hike: 26 दिसंबर से महंगा होगा रेल सफर, जानिए किस क्लास में कितनी बढ़ोतरी

KNEWS DESK- अगर आप ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा करते हैं, तो यह खबर आपके बजट पर असर डाल सकती है। भारतीय रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जो 26 दिसंबर 2025 से लागू होगी। नई दरों के लागू होने के बाद यात्रियों को सफर के लिए पहले से ज्यादा किराया चुकाना होगा।

रेलवे द्वारा जारी नए Railway Ticket Fare Structure के अनुसार-

ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा के लिए

ऑर्डिनरी क्लास- 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी

मेल/एक्सप्रेस (नॉन-AC और AC)- 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी

रेलवे का अनुमान है कि इस किराया बढ़ोतरी से उसे करीब 600 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त आय होगी। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई यात्री 500 किलोमीटर की यात्रा नॉन-AC या AC मेल/एक्सप्रेस ट्रेन से करता है, तो उसे मौजूदा किराये की तुलना में करीब 10 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

दिल्ली से पटना की दूरी लगभग 1000 किलोमीटर है। अभी DBRT राजधानी एक्सप्रेस (3AC) का किराया करीब 2395 रुपये है। नई दरों के मुताबिक 2 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से 20 रुपये का इजाफा होगा। 26 दिसंबर के बाद नया किराया 2415 रुपये (लगभग) हो जाएगा।

गौरतलब है कि 2025 में यह रेल किराये की दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 1 जुलाई 2025 को भी रेलवे ने किराया बढ़ाया था। तब मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और AC क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *