सहारनपुर में STF का बड़ा एनकाउंटर, अधिवक्ता आज़ाद हत्याकांड का इनामी आरोपी सिराज अहमद ढेर, एक लाख रूपए था इनाम

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने सहारनपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुर के बहुचर्चित अधिवक्ता आज़ाद अहमद हत्याकांड के मुख्य आरोपी और एक लाख रुपये के इनामी बदमाश सिराज अहमद को मुठभेड़ में मार गिराया। यह एनकाउंटर सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एसटीएफ ने सटीक सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कार्रवाई की। मृतक सिराज अहमद सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के लोलेपुर गांव का निवासी था और लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सिराज बेहद शातिर अपराधी था और उसके खिलाफ हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट और अवैध हथियार रखने समेत 30 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।

2023 में अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर की थी हत्या

गौरतलब है कि 8 अगस्त 2023 की शाम सुल्तानपुर दीवानी न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता आज़ाद अहमद की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे जिले में दहशत फैल गई थी। जांच में सिराज अहमद को इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी चिन्हित किया गया था। इसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था और अपना ठिकाना बदलता रहता था। एसटीएफ के मुताबिक, सिराज की गिरफ्तारी के लिए उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। कई जिलों में दबिश के बावजूद वह पुलिस से बचता रहा।

खुद को घिरता देख पुलिस पर की फायरिंग

इसी बीच एसटीएफ को सूचना मिली कि सिराज गंगोह क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को चारों तरफ से घिरा देख सिराज ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ की गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ स्थल से एसटीएफ ने भारी मात्रा में हथियार और आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। इनमें एक मोटरसाइकिल, 30 बोर और 32 बोर की दो पिस्टल, दोनों बोर के जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस, चार मोबाइल फोन, दो वाई-फाई डोंगल, एक छोटा बैग और आधार कार्ड समेत अन्य कागजात शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *