डिजिटल डेस्क- देश की आधुनिक परिवहन परियोजनाओं में शामिल नमो भारत ट्रेन उस समय विवादों में आ गई, जब गाजियाबाद से मेरठ के बीच चलती ट्रेन के अंदर अश्लील हरकतों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। चार अलग-अलग वीडियो सामने आने के बाद पुलिस, CISF और एनसीआरटीसी हरकत में आ गई है। यह घटना 24 नवंबर की बताई जा रही है। जांच में पता चला है कि प्रेमी युगल गाजियाबाद के दुहाई स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था। कोच में यात्रियों की संख्या कम होने का फायदा उठाकर दोनों ने आपत्तिजनक व्यवहार शुरू कर दिया। यह सिलसिला मेरठ साउथ स्टेशन तक चलता रहा। ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी गतिविधियां कैद हो गईं, जो बाद में वायरल हो गईं।
स्कूल ड्रेस में नजर आ रही है युवती
वीडियो में छात्रा स्कूल की ड्रेस में नजर आ रही है, जिससे नाबालिग होने की आशंका जताई जा रही है। इसी कारण मामले को बेहद गंभीर माना जा रहा है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि वीडियो में दिख रहे युवक-युवती किस स्कूल से जुड़े हैं और उनकी उम्र क्या है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार स्कूल गाजियाबाद क्षेत्र का ही है। शुक्रवार रात वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि वीडियो की सत्यता और घटना स्थल की पुष्टि हो चुकी है। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा के अनुसार, घटना गाजियाबाद क्षेत्र में हुई है, इसलिए कानूनी कार्रवाई भी वहीं से की जाएगी। एसपी क्राइम के नेतृत्व में गठित टीम लगातार जांच में जुटी है।
ट्रेन के एक कर्मचारी ने वायरल किये वीडियो
इस पूरे मामले में एक और गंभीर लापरवाही सामने आई है। जांच के दौरान पता चला कि ट्रेन में तैनात एक कर्मचारी ने सीसीटीवी फुटेज को रिकॉर्ड कर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। जबकि उसे नियमों के अनुसार मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को देनी थी। इस अनुशासनहीनता को गंभीर मानते हुए कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटा दिया गया है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि नमो भारत ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा और मर्यादा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की विस्तृत जांच की जा रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।