KNEWS DESK – आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया गया है। मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खिताब बचाने मैदान पर उतरेगी। मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम का स्क्वॉड घोषित किया गया, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया भी मौजूद रहे।
टीम के ऐलान के साथ ही सबसे बड़ा सवाल स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर खड़ा हुआ, जिन्हें इस बार टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई। गिल हाल तक टी20 टीम के उपकप्तान भी रह चुके हैं, ऐसे में उनका बाहर होना क्रिकेट फैंस के लिए चौंकाने वाला फैसला रहा।
शुभमन गिल के बाहर होने पर अगरकर की सफाई
प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शुभमन गिल को टीम से बाहर करने की वजह साफ की। उन्होंने कहा कि यह फैसला किसी एक खिलाड़ी के खिलाफ नहीं, बल्कि टीम कॉम्बिनेशन और हालिया फॉर्म को देखते हुए लिया गया है।
अगरकर ने कहा, “हम जानते हैं कि शुभमन गिल कितने बेहतरीन और क्वालिटी खिलाड़ी हैं, लेकिन इस समय उनका हालिया फॉर्म उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। जब आप वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन करते हैं, तो टीम कॉम्बिनेशन सबसे अहम हो जाता है। दुर्भाग्य से इस बार उस कॉम्बिनेशन में गिल फिट नहीं बैठ पाए।”
टीम बैलेंस बना सबसे बड़ा कारण
सेलेक्टर्स के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में सिर्फ व्यक्तिगत प्रतिभा नहीं, बल्कि टीम का संतुलन ज्यादा मायने रखता है। गेंदबाजी विकल्प, ऑलराउंडर्स और मिडिल ऑर्डर की मजबूती को ध्यान में रखते हुए चयन किया गया है। इसी वजह से कुछ बड़े नामों को बाहर बैठना पड़ा।
बीसीसीआई ने एक बार फिर सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताया है। उनकी आक्रामक कप्तानी और टी20 फॉर्म को देखते हुए बोर्ड को उम्मीद है कि टीम इंडिया अपने खिताब की सफल रक्षा कर पाएगी।