‘वंदे मातरम् को राष्ट्र निर्माण का मंत्र बनाना है’…कोलकाता से वर्चुअल रैली में बोले PM मोदी

KNEWS DESK – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा खराब मौसम की वजह से तय कार्यक्रम के अनुसार नहीं हो सका। नादिया जिले के ताहेरपुर में प्रस्तावित रैली के लिए पीएम मोदी पहुंचे थे, लेकिन लो विजिबिलिटी के कारण उनका हेलीकॉप्टर रैली स्थल पर लैंड नहीं कर पाया। इसके बाद प्रधानमंत्री को वापस कोलकाता एयरपोर्ट लौटना पड़ा, जहां से उन्होंने रैली को वर्चुअली संबोधित किया।

खराब मौसम पर पीएम मोदी ने मांगी माफी

वर्चुअल संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने मौसम की बाधा के चलते कार्यक्रम स्थल तक न पहुंच पाने पर लोगों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण उन्हें एयरपोर्ट से ही लोगों को संबोधित करना पड़ रहा है, लेकिन उनका दिल पूरी तरह बंगाल के लोगों के साथ है।

अपने भाषण में पीएम मोदी ने महान साहित्यकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को नमन करते हुए कहा कि ‘वंदे मातरम्’ ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारत के संघर्ष का मंत्र रहा है। उन्होंने कहा कि अब समय है कि ‘वंदे मातरम्’ को राष्ट्र निर्माण का मंत्र बनाया जाए।

ट्रेन हादसे पर जताया शोक

प्रधानमंत्री ने रैली में शामिल होने जा रहे कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं की ट्रेन हादसे में मौत की खबर पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में केंद्र सरकार पीड़ित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार देश के नागरिकों के साथ लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि जीएसटी से बंगाल समेत पूरे देश के लोगों को बड़ी राहत मिली है, खासकर दुर्गा पूजा और अन्य त्योहारों के दौरान व्यापारियों और आम लोगों को इसका फायदा हुआ है।

बंगाल के विकास पर बोले पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा कि गंगा बिहार से होकर बंगाल तक जाती है और बिहार ने बंगाल को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि बंगाल को अब जंगलराज से मुक्त होना होगा और यह आवाज हर उम्र के लोगों के बीच से उठ रही है। पीएम मोदी ने दोहराया कि वे पूरे मन से बंगाल के लोगों के लिए समर्पित हैं और राज्य के विकास के लिए फंड और नीतियों की कोई कमी नहीं होगी।

बीजेपी को मौका देने की अपील

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में कई विकास परियोजनाएं राज्य सरकार की वजह से लंबित हैं। उन्होंने कहा कि अगर टीएमसी बीजेपी का विरोध करना चाहती है तो करे, लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए विकास को रोकना समझ से बाहर है। प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की कि वे बीजेपी को एक मौका दें, राज्य में डबल इंजन सरकार बनने दें और भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बंगाल के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *