मल्लिका शेरावत को किसकी तरफ से मिला था क्रिसमस डिनर का इनवाइट? वायरल हुईं एक्ट्रेस की तस्वीरें

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके ग्लैमरस लुक्स नहीं बल्कि व्हाइट हाउस में सेलिब्रेट किया गया क्रिसमस डिनर है। हाल ही में मल्लिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखकर फैंस हैरान रह गए। इन तस्वीरों में मल्लिका अमेरिका के व्हाइट हाउस में क्रिसमस डिनर एन्जॉय करती नजर आ रही हैं।

व्हाइट हाउस में क्रिसमस डिनर

मल्लिका शेरावत ने जिन तस्वीरों को शेयर किया है, वे एक हाई-प्रोफाइल क्रिसमस डिनर इवेंट की हैं। खास बात यह है कि इस खास मौके पर उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से इनवाइट किया गया था। मल्लिका ने न सिर्फ इवेंट की तस्वीरें शेयर कीं, बल्कि डिनर के ऑफिशियल इन्विटेशन कार्ड की झलक भी फैंस को दिखाई।

तस्वीरों में दिखा क्लासी अंदाज

वायरल फोटोज में मल्लिका शेरावत पिंक ओम्ब्रे स्लिप ड्रेस में बेहद एलिगेंट नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को सिल्वर चोकर और सिल्वर बैंगल्स के साथ स्टाइल किया था। एक तस्वीर में एक्ट्रेस ने व्हाइट फर जैकेट भी कैरी की हुई है, जिसने उनके लुक को और ज्यादा रॉयल बना दिया। इसके अलावा मल्लिका ने एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप मेहमानों का स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/DSb0OzmDo4p/?img_index=1

कैप्शन में जताया आभार

इन तस्वीरों के साथ मल्लिका शेरावत ने एक भावुक कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, “व्हाइट हाउस के क्रिसमस डिनर में आमंत्रित होना बिल्कुल अविश्वसनीय लगता है। बहुत आभारी हूं।” पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी मल्लिका को बधाइयां देने लगे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो मल्लिका शेरावत को आखिरी बार राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में देखा गया था। फिल्म में उनके किरदार और अभिनय को दर्शकों ने काफी सराहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *