KNEWS DESK – सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए साल 2025 यादगार साबित हो रहा है। इसी साल आर्यन ने नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से बतौर डायरेक्टर इंडस्ट्री में कदम रखा और अब उन्हें अपनी डेब्यू सीरीज के लिए पहला अवॉर्ड भी मिल गया है। खास बात यह रही कि अवॉर्ड लेते वक्त आर्यन की स्पीच ने सभी का दिल जीत लिया और फैंस को उनमें शाहरुख खान की झलक साफ नजर आई।

अवॉर्ड लेते ही छा गए आर्यन खान
मंच पर अवॉर्ड स्वीकार करते ही आर्यन खान ने पूरे कॉन्फिडेंस और ह्यूमर के साथ अपनी बात रखी। उन्होंने सबसे पहले अपनी कास्ट और क्रू का धन्यवाद करते हुए कहा कि एक फर्स्ट टाइम डायरेक्टर पर भरोसा करना आसान नहीं होता, लेकिन उनकी टीम ने उन्हें पूरा सपोर्ट दिया। आर्यन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि यह उनका पहला अवॉर्ड है और उन्हें उम्मीद है कि आगे भी उन्हें कई अवॉर्ड मिलेंगे, क्योंकि अपने डैड की तरह उन्हें भी अवॉर्ड जीतना पसंद है।
मां गौरी खान को किया अवॉर्ड डेडिकेट
अपनी स्पीच के दौरान आर्यन ने यह भी बताया कि वह अपना पहला अवॉर्ड अपने पिता शाहरुख खान को नहीं, बल्कि मां गौरी खान को डेडिकेट कर रहे हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा कि उनकी मां हमेशा उन्हें जल्दी सोने, लोगों का मजाक न उड़ाने और गाली-गलौज से दूर रहने की सलाह देती थीं, लेकिन आज उन्हीं बातों के लिए उन्हें अवॉर्ड मिला है। आर्यन ने कहा कि उनकी मां को खुश देखना उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है और उन्हें लगता है कि आज घर जाकर उन्हें कम डांट पड़ेगी।
शाहरुख खान की याद क्यों दिला गए आर्यन?
आर्यन खान की यह मजेदार और बेबाक स्पीच सुनकर ऑडियंस को शाहरुख खान की याद आ गई। शाहरुख अपने फनी और चार्मिंग अवॉर्ड स्पीच के लिए पहले से ही मशहूर रहे हैं, चाहे वह IIFA हो या फिल्मफेयर। आर्यन ने भी अपने पहले ही अवॉर्ड पर उसी अंदाज में मंच संभाल लिया, जिसकी वजह से उनकी स्पीच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
आर्यन खान के अवॉर्ड स्पीच का वीडियो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर छा गया। फैंस लगातार कमेंट कर कह रहे हैं कि सेंस ऑफ ह्यूमर उन्हें अपने पिता से विरासत में मिला है। बतौर डायरेक्टर अपने पहले ही प्रोजेक्ट