KNEWS DESK – फेमस सिंगर बी प्राक के घर खुशियों ने दस्तक दी है। सिंगर दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी मीरा बचन ने बेटे को जन्म दिया है। ‘तेरी मिट्टी’, ‘मन भरिया’ और ‘सारी दुनिया जला देंगे’ जैसे सुपरहिट गानों से पहचान बनाने वाले बी प्राक ने खुद सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर की है।
1 दिसंबर को हुआ बेटे का जन्म
बी प्राक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके बेटे का जन्म 1 दिसंबर 2025 को हुआ है। पोस्ट में सिंगर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि उनके जीवन में एक बार फिर नई रोशनी और नई शुरुआत आई है। दोबारा पिता बनने की खुशी उनके शब्दों में साफ नजर आई।
बेटे के नाम और अर्थ का किया खुलासा
बी प्राक ने पोस्ट के जरिए अपने नवजात बेटे के नाम का भी खुलासा किया। उन्होंने लिखा कि उनके बेटे का नाम DDVIJ बचन है। सिंगर ने नाम का अर्थ बताते हुए कहा कि इसका मतलब है — दो बार जन्मा, यानी एक नया आध्यात्मिक जन्म। बी प्राक ने इसे ईश्वर की कृपा और आशीर्वाद बताया।
https://www.instagram.com/p/DScblIjER9J/
पहले से एक बेटे के पिता हैं बी प्राक
गौरतलब है कि बी प्राक पहले से एक बेटे अदब के पिता हैं, जिसका जन्म साल 2020 में हुआ था। इसके अलावा, तीन साल पहले उनके घर एक बेटी का भी जन्म हुआ था, लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसका निधन हो गया था। यह समय बी प्राक और उनकी पत्नी के लिए बेहद कठिन रहा था। इस दुखद घटना के बाद सिंगर ने बताया था कि उनका झुकाव अध्यात्म की ओर और भी बढ़ गया था।
बी प्राक और मीरा बचन की लव स्टोरी
बी प्राक और मीरा बचन की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। दोनों ने साल 2019 में शादी की थी। शादी से पहले वे एक-दूसरे को डेट कर चुके थे। एक इंटरव्यू में बी प्राक ने बताया था कि उन्होंने मीरा को महज तीन दिनों में ही शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। शुरुआत में मीरा हैरान रह गई थीं, लेकिन बाद में मान गईं। हालांकि, सिंगर ने यह भी माना था कि उन्हें मीरा को मनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी।