बांग्लादेश: दीपू चंद्र दास की हत्या में सात गिरफ्तार, सरकार ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया

KNEWS DESK- बांग्लादेश के मयमनसिंह जिले के वालुका इलाके में हिंदू धर्म के अनुयायी दीपू चंद्र दास (27) की पीट-पीटकर हत्या के मामले में अंतरिम सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने बताया कि रैपिड एक्शन बटालियन (RAB-14) ने इस जघन्य घटना में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

मोहम्मद यूनुस ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं-

मोहम्मद लिमोन सरकार (19)

मोहम्मद तारेक हुसैन

मोहम्मद मणिक मिया (20)

इरशाद अली (39)

निजुम उद्दीन (20)

आलमगीर हुसैन (38)

मोहम्मद मिराज हुसैन अकोन (46)

मुख्य सलाहकार ने कहा कि यह घटना मानवता के खिलाफ अपराध है और समाज में सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कल भी स्पष्ट किया था कि नए बांग्लादेश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है, और इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को मयमनसिंह शहर में कथित ईशनिंदा के आरोप में दीपू चंद्र दास की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और उसके शव को आग लगा दी थी।

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हिंसा, धमकी, आगजनी और संपत्ति नष्ट करने के सभी कृत्यों की कड़ी निंदा की जाती है। नागरिकों से अपील की गई है कि इस नाजुक समय में वे हिंसा, उकसावे और नफरत से दूर रहें और कानून का सम्मान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *