KNEWS DESK- दिल्ली और आसपास के इलाकों में सर्दी का असर लगातार तेज होता जा रहा है। शनिवार की सुबह राजधानी में घने कोहरे के साथ हुई, जिससे कई क्षेत्रों में दृश्यता काफी कम दर्ज की गई। दिल्ली-NCR के अनेक हिस्सों में हालात ऐसे रहे कि वाहन चालकों को धीमी रफ्तार में गाड़ी चलाने पर मजबूर होना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आज राजधानी में ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है। न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। ठंडी हवाओं के कारण रात के समय सर्दी का असर और तेज महसूस किया जाएगा।
शुक्रवार सुबह भी दिल्ली में घना कोहरा और धुंध देखने को मिली थी, जिसके चलते दृश्यता कम रही। उस दिन न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही राजधानी की हवा की गुणवत्ता भी चिंता का विषय बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के अनुसार, दिल्ली के 40 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से 14 पर एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि 26 केंद्रों पर यह ‘बेहद खराब’ स्तर पर रही।
शनिवार को भी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में बने रहने की आशंका जताई गई है। वहीं, रविवार को स्थिति और बिगड़कर गंभीर स्तर तक पहुंच सकती है। राजधानी के साथ-साथ एनसीआर के अन्य हिस्सों में भी ठंड का असर साफ नजर आ रहा है।
नोएडा और गाजियाबाद में सुबह के समय घना कोहरा और धुंध छाए रहने की संभावना है। इन इलाकों में ठंड के साथ दृश्यता में भी कमी देखी जा सकती है। वहीं, गुरुग्राम में सुबह और शाम के समय ठंड और कोहरे का असर बना रहेगा। फरीदाबाद में भी सर्द हवाओं के साथ कोहरे की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है, हालांकि दिन में हल्की धूप राहत दे सकती है।
कुल मिलाकर, दिल्ली-NCR में आने वाले दिनों में ठंड, कोहरा और प्रदूषण—तीनों ही लोगों की परेशानी बढ़ा सकते हैं। ऐसे में मौसम और वायु गुणवत्ता को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।