KNEWS DESK – करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस की अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है। बीते दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जो फैंस को पसंद आया, लेकिन अब इसके गाने ‘सात समुंदर पार’ को लेकर विवाद ने सुर्खियां बटोर ली हैं।

त्रिमूर्ति फिल्म्स ने किया आरोप
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, त्रिमूर्ति फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने बॉम्बे हाई कोर्ट में धर्मा प्रोडक्शंस के खिलाफ याचिका दायर की है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में 1992 के आइकॉनिक गाने ‘सात समुंदर पार’ का अनऑफिशियल रीमिक्स और इस्तेमाल किया गया है, जो त्रिमूर्ति फिल्म्स के कॉपीराइट का उल्लंघन है।
त्रिमूर्ति फिल्म्स ने मांग की है कि इस मामले में 10 करोड़ रुपये का हर्जाना दिया जाए और फिल्म में गाने, उसकी ट्यून और लिरिक्स के किसी भी इस्तेमाल या रीमिक्स पर रोक लगाई जाए।
आरोपी कौन-कौन हैं?
मुकदमे में धर्मा प्रोडक्शंस और फिल्म के प्रोड्यूसर नमः पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ-साथ सारेगामा इंडिया लिमिटेड और रैपर-कंपोजर बादशाह को भी आरोपी बनाया गया है। यह मामला सिंगल-जज जस्टिस शर्मिला देशमुख के सामने लिस्ट किया गया है और इसकी सुनवाई 22 दिसंबर को होगी।
याचिका में क्या कहा गया है?
त्रिमूर्ति फिल्म्स का दावा है कि ‘विश्वात्मा’ और उसके गानों के सभी कॉपीराइट राइट्स उनके पास हैं। इसमें म्यूजिकल, लिटरेरी कामों और साउंड रिकॉर्डिंग के सभी अधिकार शामिल हैं। याचिका में कहा गया है कि पुराने एग्रीमेंट में गाने की रिकॉर्डिंग को मॉडिफाई या अडैप्ट करके किसी नए काम में शामिल करने का अधिकार नहीं था।