KNEWS DESK- अक्सर बिजी रहने की वजह से कई बार जरूरी कॉल मिस हो जाती है और बाद में यही सोचते रह जाते हैं कि सामने वाला क्या कहना चाहता था। इस परेशानी का समाधान अब Truecaller लेकर आया है। कंपनी ने Android यूजर्स के लिए एक नया और बेहद काम का फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है Voicemail। इस फीचर की मदद से मिस्ड कॉल पर छोड़ा गया वॉयस मैसेज अब टेक्स्ट में पढ़ा जा सकेगा।
Truecaller Voicemail फीचर कैसे करता है काम
अगर आप किसी कॉल को रिसीव नहीं कर पाते हैं, तो कॉल करने वाला व्यक्ति आपको वॉयसमेल भेज सकता है। Truecaller का यह फीचर AI की मदद से उस वॉयसमेल को टेक्स्ट में बदल देता है। खास बात यह है कि यूजर को यह मैसेज उसकी पसंदीदा भाषा में मिलता है, जिससे समझना और भी आसान हो जाता है।
सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह नया Voicemail फीचर फिलहाल सभी यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया गया है। यानी जिन लोगों के पास Truecaller का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं है, वे भी इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं। वहीं, प्रीमियम यूजर्स को Truecaller Assistant के जरिए और भी बेहतर और एडवांस्ड अनुभव मिलता है।
Voicemail फीचर के खास फायदे
Truecaller का दावा है कि वॉयसमेल मैसेज सीधे यूजर के डिवाइस पर स्टोर होते हैं, जिससे प्राइवेसी पर पूरा कंट्रोल रहता है। इसमें स्मार्ट कॉल कैटेगराइजेशन, स्पैम फिल्टरिंग और प्लेबैक स्पीड एडजस्ट करने जैसे उपयोगी फीचर्स भी दिए गए हैं।
यह फीचर 12 भारतीय भाषाओं में AI-पावर्ड ट्रांसक्रिप्शन को सपोर्ट करता है। इनमें हिंदी, मराठी, बंगाली, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, नेपाली, गुजराती, संस्कृत, पंजाबी और उर्दू शामिल हैं। इससे अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले यूजर्स को भी काफी सहूलियत मिलती है।
फ्री और प्रीमियम में क्या है अंतर
Truecaller ने साफ किया है कि प्रीमियम यूजर्स को अपग्रेडेड Truecaller Assistant फीचर मिलता है। यह फीचर कॉल का जवाब देता है, कॉल करने वालों से बातचीत करता है और पर्सनलाइज़्ड ग्रीटिंग्स के साथ एडवांस्ड कॉल हैंडलिंग की सुविधा देता है।
इस्तेमाल से पहले इन बातों का रखें ध्यान
Voicemail फीचर का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग ऑन होना जरूरी है। एक बार सेटअप पूरा हो जाने के बाद वॉयसमेल ट्रांसक्रिप्शन दिखने में थोड़ा समय लग सकता है। सभी वॉयसमेल मैसेज ऐप में दिए गए Voicemail टैब से एक्सेस किए जा सकते हैं। इसके लिए यूजर्स के पास Truecaller ऐप का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है।
Truecaller का यह नया Voicemail फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद है, जो अक्सर कॉल मिस कर देते हैं। अब मिस्ड कॉल के पीछे की वजह जानने के लिए अंदाजा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।