डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश में कोडीन बेस्ड कफ सिरप के अवैध कारोबार को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विधानसभा में इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी पर सीधा हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपियों के समाजवादी पार्टी से संबंध हैं। उन्होंने दावा किया कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, समाजवादी पार्टी की भूमिका और भी स्पष्ट होती जाएगी। मुख्यमंत्री ने सदन में जिस आरोपी का जिक्र किया, उसकी तस्वीर भी सामने आ चुकी है। इस तस्वीर में कफ सिरप कांड का आरोपी आलोक प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ नजर आ रहा है। सीएम योगी ने इसी फोटो का हवाला देते हुए समाजवादी पार्टी को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि तस्वीरें खुद ही सच्चाई बयां कर रही हैं।
आरोपी 5 करोड़ की हवेली में रहता था
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी आलोक प्रताप सिंह ने लखनऊ में महलनुमा आलीशान मकान बनवाया था, जिसकी लागत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोप है कि यह संपत्ति कोडीन बेस्ड कफ सिरप के गैरकानूनी व्यापार और डायवर्जन से कमाई गई रकम से बनाई गई। एसटीएफ और ड्रग विभाग की जांच में आरोपी की संलिप्तता बड़े नेटवर्क से जुड़ी बताई जा रही है। सीएम योगी ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए राज्य स्तरीय विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई है। इस SIT में उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ-साथ फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FSDA) के अधिकारी भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच के जरिए यह पता लगाया जाएगा कि इस अवैध कारोबार से पैसा कहां-कहां गया और किन लोगों को फायदा पहुंचा। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए शेर पढ़ा, “यही कसूर मैं बार-बार करता रहा, धूल चेहरे पे थे आईना साफ करता रहा।”
स्मगलिंग की शिकायतों के बाद की गई थी गिरफ्तारी
सीएम योगी ने यह भी कहा कि जहरीले कफ सिरप की बिक्री और स्मगलिंग की शिकायतें मिलने के बाद प्रदेश में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सरकार ने इस नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ने का संकल्प लिया है। वहीं, इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सपा विधायकों ने विधान भवन के बाहर कफ सिरप कांड को लेकर प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में विधायक पोस्टर-बैनर लेकर पहुंचे। कुछ विधायकों ने प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर कोडीन कफ सिरप और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ प्रदर्शन किया। सपा विधायक जाहिद बेग ने कहा कि जब भी विपक्ष सवाल उठाता है, मुख्यमंत्री राजनीतिक आरोप लगाने लगते हैं।