डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कक्षा आठ में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ उसके ही क्लासमेट के पिता ने दुष्कर्म किया। इस घिनौनी वारदात ने न सिर्फ एक मासूम की जिंदगी को गहरे जख्म दिए हैं, बल्कि समाज की सुरक्षा व्यवस्था और सोच पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पीड़ित छात्रा स्योहारा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और गांव के पास स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ती है। 17 दिसंबर की सुबह वह रोज की तरह पैदल स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान स्कूल में उसके साथ पढ़ने वाले एक छात्र का पिता लईक कार से वहां पहुंचा। आरोपी ने छात्रा को भरोसे में लेते हुए कहा कि वह उसे स्कूल छोड़ देगा। मासूम छात्रा ने परिचित होने के कारण उस पर विश्वास कर लिया और कार में बैठ गई।
स्कूल नहीं, मुरादाबाद ले गया आरोपी
आरोप है कि लईक छात्रा को स्कूल ले जाने के बजाय सीधे मुरादाबाद ले गया। वहां उसने पहले छात्रा को खाने-पीने की चीजें खिलाईं, छोले-चावल, पेस्ट्री और कोल्ड ड्रिंक। इसके बाद वह उसे वापस स्योहारा लेकर आया। स्योहारा पहुंचने पर आरोपी छात्रा को एक मकान में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। घटना के बाद आरोपी ने छात्रा को धमकाया कि अगर उसने किसी को भी इस बारे में बताया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। इसके बाद वह छात्रा को मुरादाबाद रोड स्थित एक सुनसान स्थान पर छोड़कर फरार हो गया। डरी-सहमी और रोती हुई छात्रा किसी तरह वहां से घर पहुंची और अपनी मां को पूरी आपबीती सुनाई। बेटी की हालत और कहानी सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
थाने पहुंचा परिवार, आरोपी गिरफ्तार
परिजन बिना देर किए छात्रा को लेकर स्योहारा थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी लईक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया और मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी लईक, निवासी सहसपुर, को गिरफ्तार कर लिया।