KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट टीम का अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए शनिवार को ऐलान किया जाएगा। साथ ही पुरुष चयन समिति न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम का चयन करेगी। टीम चयन और प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 1:30 बजे आयोजित होगी, जिसमें मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद रहेंगे।
टी20 विश्व कप का आयोजन 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होगा। बीसीसीआई की सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के चयन और रणनीति पर जानकारी दी जाएगी। भारतीय टीम इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेलेगी, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव सीधे मुंबई पहुंचेंगे।
इसके बाद टीम 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। यह टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम की आखिरी द्विपक्षीय सीरीज होगी।
टीम के ज्यादातर स्थानों के लिए दावेदार तय हैं, लेकिन कुछ पदों के लिए चयन समिति को मंथन करना पड़ सकता है। उपकप्तान शुभमन गिल की खराब फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। उनकी फॉर्म और फिटनेस की वजह से मध्यक्रम में बदलाव की संभावना है। गिल, पिछले कुछ मैचों में अंतिम एकादश से बाहर रहे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भी चोट के कारण नहीं खेले थे।
भारत ग्रुप ए में शामिल है, जिसमें पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड्स और नामीबिया की टीमें हैं। भारत का पहला मुकाबला 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ मुंबई में होगा। इसके बाद 12 फरवरी को नई दिल्ली में नामीबिया, 15 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान, और 18 फरवरी को अहमदाबाद में ग्रुप चरण का अंतिम मैच खेला जाएगा।