‘हरकतें बेहद घटिया’… नेहा कक्कड़ के ‘कैंडी शॉप’ पर मिलियन व्यूज, डांस स्टेप देख भड़कीं मालिनी अवस्थी

KNEWS DESK – बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने नए गाने ‘कैंडी शॉप’ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। जहां एक तरफ यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है, वहीं दूसरी ओर इसे लेकर विवाद भी गहराता जा रहा है। गाने के डांस स्टेप्स को लेकर अब मशहूर लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने खुलकर नाराजगी जताई है।

मालिनी अवस्थी ने जताई आपत्ति

मालिनी अवस्थी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ के गाने और खासतौर पर उसके डांस स्टेप्स पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पोस्ट में साफ शब्दों में लिखा कि यह स्टेप्स उन्हें आपत्तिजनक और घटिया लगे। इतना ही नहीं, उन्होंने इस मुद्दे पर टीवी चैनल सोनी टीवी से भी जवाब मांगा।

मालिनी अवस्थी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि रियलिटी शो में जज बनने वाला व्यक्ति युवाओं के लिए रोल मॉडल होता है। ऐसे में उन्होंने सवाल किया कि “सोनी टीवी को यह बताना चाहिए कि नेहा कक्कड़ को इतने सालों तक इंडियन आइडल जैसे बड़े शो का जज क्यों बनाया गया?” उनका कहना था कि चैनल मासूम और युवा टैलेंट को मंच देता है, ऐसे में जज का आचरण भी उसी स्तर का होना चाहिए।

सोशल मीडिया पर मिली मिलीजुली प्रतिक्रिया

मालिनी अवस्थी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। कई यूजर्स ने उनकी बात से सहमति जताई और गाने के डांस स्टेप्स को अश्लील बताया। वहीं कुछ लोग नेहा कक्कड़ के समर्थन में भी नजर आए और इसे सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो करार दिया।

व्यूज में रिकॉर्ड, ट्रोलिंग भी जारी

विवादों के बावजूद ‘कैंडी शॉप’ गाने को दर्शकों की अच्छी संख्या मिल रही है। यूट्यूब पर 3 दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक करीब 4.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि, ट्रोलिंग का असर नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ पर भी देखने को मिल रहा है। फिलहाल इस पूरे विवाद पर नेहा या टोनी कक्कड़ की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *