पाकिस्तान में बैन के बावजूद छाई ‘धुरंधर’, दो हफ्तों में फिल्म ने बनाया नया रिकॉर्ड

KNEWS DESK – रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। देशभर में फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ रुपये को भी पार कर चुका है। लेकिन इस बड़ी सफलता के बीच फिल्म ने एक और अनोखा और हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड भी बनाया है—यह पाकिस्तान में अब तक की सबसे ज्यादा पाइरेटेड फिल्म बन चुकी है।

पाकिस्तान में बैन के बावजूद क्रेज

हालांकि पाकिस्तान में ‘धुरंधर’ को ऑफिशियली बैन किया गया है, फिर भी मीडिया और ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां के दर्शक फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में फिल्म को लगभग 20 लाख बार अवैध रूप से डाउनलोड किया जा चुका है। यह संख्या कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ देती है। इससे पहले सबसे ज्यादा पाइरेटेड फिल्मों में रजनीकांत की 2.0 और शाहरुख खान की रईस का नाम आता था।

बैन लगाने के कारण

पाकिस्तानी अधिकारियों ने फिल्म को बैन करने के कई कारण बताए। फिल्म में दिखाए गए ल्यारी इलाके, आतंकवादी हिंसा और जासूसी की कहानी को लेकर पहले ही विवाद चल रहा था। सरकार ने इसे प्रदर्शन पर रोक लगा दी। लेकिन बैन ने फिल्म के क्रेज को घटाने की बजाय इसे और बढ़ा दिया। पाइरेटेड कॉपीज़ को लोग टॉरेंट वेबसाइट्स, टेलीग्राम चैनल और VPN सर्विसेज के जरिए आसानी से एक्सेस कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भी ‘धुरंधर’ की क्लिप्स, मीम्स और रील्स तेजी से वायरल हो रही हैं। कई यूजर्स ने फिल्म के डायलॉग, सीन और एक्टिंग की तारीफ की है, वहीं कुछ आलोचक कहानी और डायरेक्शन पर अलग राय रखते हैं।

स्टारकास्ट की धमाकेदार मौजूदगी

आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और सारा अर्जुन जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की एक्शन, थ्रिल और स्टारकास्ट ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और इसे बॉक्स ऑफिस हिट बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *