यूपी विधानमंडल सत्र के पहले दिन दिवंगत विधायक को दी गई श्रद्धांजलि, कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया। सत्र के पहले दिन सदन में सभी दलों ने दिवंगत सपा विधायक सुधाकर सिंह को उनके राजनीति और समाज के प्रति योगदान के लिए श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और अन्य प्रमुख नेताओं ने उनके योगदान को याद किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 24 जनवरी को वंदे मातरम पर चर्चा आयोजित की जाएगी, जो यूपी के स्थापना दिवस के अवसर से भी जुड़ी होगी। उन्होंने सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों से चर्चा की अपील की और स्पष्ट किया कि सरकार हर विषय पर चर्चा और हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है।

सत्र के दौरान विपक्षी दल, विशेषकर समाजवादी पार्टी, कोडीन कफ सिरप की तस्करी और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को लेकर हंगामा कर सकते हैं। पहले दिन ही सपा के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कफ सिरप कांड को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ रुपये के गबन और जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आशुतोष सिन्हा ने यह भी तंज कसा कि क्या ऐसे मामलों में बुलडोजर का ड्राईवर भी कफ सिरप पीकर सो गया था।

सत्र के दौरान सदन में वंदे मातरम पर चर्चा के अलावा, जनता और सुरक्षा से जुड़े अन्य अहम मुद्दों पर भी बातचीत होने की संभावना है। राजनीतिक हलकों में यह सत्र विपक्ष और सरकार के बीच महत्वपूर्ण सवाल-जवाब का अवसर माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *