KNEWS DESK – रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। रिलीज के दो हफ्ते पूरे होते-होते ही फिल्म ने कमाई के मामले में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। दमदार कहानी, जबरदस्त एक्शन और मजबूत स्टारकास्ट की बदौलत ‘धुरंधर’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
14 दिनों में पार किया 700 करोड़ का आंकड़ा
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 14वें दिन 23 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। हिंदी बेल्ट में फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 32.35 फीसदी रही। सुबह के शो में 18.28 फीसदी, दोपहर में 32.08 फीसदी, शाम में 38.08 फीसदी और रात के शो में सबसे ज्यादा 40.97 फीसदी दर्शक पहुंचे।
भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन अब 460.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ ने 702 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। महज 14 दिनों में इस आंकड़े को छूना अपने आप में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
‘छावा’ के रिकॉर्ड के करीब पहुंची ‘धुरंधर’
700 करोड़ क्लब में शामिल होने के बाद ‘धुरंधर’ अब विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म ‘छावा’ के रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गई है। हालांकि अभी फिल्म ‘छावा’ (807.91 करोड़) और ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ (852.28 करोड़) से पीछे है, लेकिन मौजूदा रफ्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि जल्द ही रणवीर सिंह की यह स्पाई थ्रिलर ‘छावा’ के कलेक्शन को पीछे छोड़ सकती है।
https://www.instagram.com/p/DRPIW0yjJvK/?
स्टारकास्ट और परफॉर्मेंस की हो रही तारीफ
फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर खासतौर पर अक्षय खन्ना की एक्टिंग को लेकर जबरदस्त चर्चा है। वहीं रणवीर सिंह और सारा अर्जुन की जोड़ी भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
फैंस के लिए एक और बड़ी खबर यह है कि ‘धुरंधर’ का दूसरा पार्ट ‘रिवेंज’ अगले साल 19 मार्च को रिलीज किया जाएगा। ऐसे में साफ है कि ‘धुरंधर’ सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि आने वाले समय में भी दर्शकों की चर्चा का बड़ा हिस्सा बनी रहने वाली है।