संसद सत्र के बाद सत्ता और विपक्ष के नेताओं ने की ‘चाय पर चर्चा’, पीएम मोदी और प्रियंका गांधी सहित कई दिग्गज शामिल

KNEWS DESK- संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार को संपन्न हो गया, और सत्र समाप्ति के बाद संसद परिसर में अनौपचारिक राजनीतिक चर्चा की एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सहित सत्ता और विपक्ष के कई दिग्गज नेता एक साथ चाय पर चर्चा करते नजर आए।

इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, ललन सिंह, किरण रिजिजू, अर्जुनराम मेघवाल, एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी सांसद राजीव राय, धर्मेंद्र यादव और डीएमके सांसद ए राजा समेत कई फ्लोर लीडर मौजूद रहे। चर्चा के दौरान संसद सत्र के कामकाज, विधायी प्रक्रिया और आगामी कार्यक्रमों पर अनौपचारिक बातचीत हुई।

दरअसल, संसद सत्र के समापन पर प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित चाय पार्टी की यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। इस परंपरा का उद्देश्य सत्ता और विपक्ष के बीच संवाद और सौहार्द बनाए रखना है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह कदम संसदीय लोकतंत्र में सकारात्मक संकेत माना जा रहा है, खासकर पिछले मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष के बहिष्कार के बाद।

राजनीतिक हलकों में इस चाय बैठक को लोकतांत्रिक संवाद और सभी दलों के बीच सहयोग बढ़ाने का संकेत माना जा रहा है। सत्र के समापन पर इस तरह की अनौपचारिक बातचीत से संसद के कामकाज में पारदर्शिता और संवाद की संस्कृति को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *