KNEWS DESK – आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हलचल मचा दी है। फिल्म की कहानी, दमदार स्टारकास्ट और म्यूजिक को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इसी बीच फिल्म में नाबिल गैबल का किरदार निभाने वाले राकेश बेदी एक अलग वजह से सुर्खियों में आ गए हैं।
दरअसल, ‘धुरंधर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान राकेश बेदी और फिल्म की एक्ट्रेस सारा अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में राकेश बेदी सारा को किस करते नजर आए, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। अब इस पूरे मामले पर राकेश बेदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
वायरल वीडियो पर राकेश बेदी की सफाई
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राकेश बेदी ने कहा कि इस वीडियो को गलत नजर से देखा गया। उन्होंने साफ किया,
“सारा मेरी आधी उम्र से भी छोटी हैं और फिल्म में मेरी बेटी का रोल निभा रही हैं। शूटिंग के दौरान हमारा रिश्ता बिल्कुल पिता-बेटी जैसा रहा है। वो अक्सर मुझे गले लगाती थीं, जैसे एक बेटी अपने पिता से लगती है।”
https://www.instagram.com/p/DSC-5zxDJQc/
उन्होंने आगे कहा कि ट्रेलर लॉन्च के दिन भी कुछ अलग नहीं हुआ था। “हम रोज की तरह ही मिले थे, लेकिन लोगों ने उसे गलत तरीके से समझ लिया। देखने वाले की सोच में ही खोट है। मैं खुले मंच पर, सबके सामने ऐसा कुछ क्यों करूंगा? उस वक्त उसके माता-पिता भी वहीं मौजूद थे।”
राकेश बेदी ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर नाराजगी जताते हुए कहा कि लोग बिना वजह मुद्दा बनाते हैं। “मैं खुद को बचाने की कोशिश नहीं कर रहा, बस सच बता रहा हूं। सोशल मीडिया पर लोग बेवजह हंगामा खड़ा कर देते हैं।”
फिल्म में सारा अर्जुन की भूमिका
गौरतलब है कि ‘धुरंधर’ में सारा अर्जुन ने राकेश बेदी की बेटी यालीना जमाली का किरदार निभाया है। बतौर लीड एक्ट्रेस यह सारा की पहली बॉलीवुड फिल्म है। इससे पहले वह चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।