KNEWS DESK –बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उनके गानों के बिना पार्टी, शादी या कोई भी जश्न अधूरा सा लगता है। लेकिन इस बार नेहा अपने नए गाने को लेकर तारीफ नहीं, बल्कि जबरदस्त आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। हाल ही में रिलीज हुआ उनका नया गाना ‘कैंडी शॉप’ सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गया है।
हालांकि गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा और व्यूज के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन नेहा कक्कड़ के डांस स्टेप्स ने लोगों को नाराज कर दिया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने गाने में दिखाए गए डांस को आपत्तिजनक और अश्लील बताया है, जिसके चलते नेहा कक्कड़ ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
दरअसल, ‘कैंडी शॉप’ में नेहा कुछ ऐसे डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं, जिन्हें लेकर दर्शकों का एक बड़ा वर्ग नाराज है। कई लोगों का कहना है कि ये स्टेप्स भारतीय संस्कृति के अनुरूप नहीं हैं। कुछ यूजर्स ने तो यहां तक आरोप लगा दिया कि ऐसे गाने और डांस हमारी सांस्कृतिक मूल्यों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसी वजह से सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ लगातार ट्रेंड कर रही हैं।
इस गाने में नेहा कक्कड़ के साथ उनके भाई टोनी कक्कड़ भी नजर आते हैं। टोनी ने ही इस गाने को प्रोड्यूस किया है। खास बात यह है कि गाने में मराठी भाषा के कुछ शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है, लेकिन ‘लॉलीपॉप’ शब्द की बार-बार दोहराव को लेकर भी लोग नाराज दिखाई दे रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि इस वजह से गाने के बाकी बोल समझ में ही नहीं आते।

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने नेहा कक्कड़ के डांस को इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स जैसे सेलेना गोमेज और कुछ कोरियन सिंगर्स के स्टाइल की नकल बताया है। वहीं, कुछ ट्रोलर्स ने तो उनकी तुलना ढिंचैक पूजा तक से कर दी, जिससे विवाद और ज्यादा बढ़ गया।
नेहा कक्कड़ के डांस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “इतना अश्लील डांस करने की क्या मजबूरी थी? यह सिर्फ एक डांस स्टेप नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति का मजाक है।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “नेहा के गाने दिन-ब-दिन खराब और भद्दे होते जा रहे हैं।” एक अन्य यूजर ने सवाल उठाया कि ऐसे गानों से देश के युवा क्या सीखेंगे।