बेकाबू भीड़ ने निधि अग्रवाल संग की बदसलूकी’, ‘द राजा साहेब’ की हीरोइन का वीडियो वायरल

KNEWS DESK – प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साहब’ की हीरोइन निधि अग्रवाल हाल ही में एक बड़े इवेंट के दौरान मुश्किल में फंसती नजर आईं। हैदराबाद में आयोजित म्यूजिक लॉन्च के बाद बाहर निकलते समय एक्ट्रेस को बेकाबू भीड़ का सामना करना पड़ा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना को देखकर फैंस भी हैरान और परेशान नजर आ रहे हैं।

दरअसल, निधि अग्रवाल और प्रभास की फिल्म ‘द राजा साहब’ के गाने ‘सहना सहना’ का म्यूजिक लॉन्च हैदराबाद के लुलु मॉल में रखा गया था। इवेंट के खत्म होते ही जैसे ही निधि मॉल से बाहर निकलीं, वहां मौजूद भारी भीड़ ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। हालात इतने बिगड़ गए कि एक्ट्रेस का आगे बढ़ना तक मुश्किल हो गया और वह भीड़ में बुरी तरह फंस गईं।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि निधि अग्रवाल काफी असहज और घबराई हुई नजर आ रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी होने के चलते भीड़ अचानक बेकाबू हो गई। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड्स ने किसी तरह रास्ता बनाकर एक्ट्रेस को भीड़ से बाहर निकाला और वह बड़ी मशक्कत के बाद अपनी कार तक पहुंच सकीं। गाड़ी में बैठते ही निधि के चेहरे पर राहत साफ झलकती दिखी।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठा रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि सेलेब्स के इवेंट्स में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

वर्क फ्रंट की बात करें तो निधि अग्रवाल और प्रभास की फिल्म ‘द राजा साहब’ 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी दर्शकों के सामने आएगी। फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का दिलचस्प मिश्रण देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *