दिल्ली की जहरीली हवा पर आज लोकसभा में चार घंटे की चर्चा, शाम 5 बजे जवाब देंगे पर्यावरण मंत्री

KNEWS DESK- दिल्ली समेत उत्तर भारत में गंभीर होते वायु प्रदूषण को लेकर आज लोकसभा में अहम चर्चा होने जा रही है। विपक्ष के लगातार दबाव और संसद में मांग के बाद सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए राजी हो गई है। लोकसभा में नियम 193 के तहत प्रदूषण पर शॉर्ट टर्म डिस्कशन होगा, जो करीब चार घंटे तक चलेगा। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव शाम 5 बजे सरकार की ओर से इस चर्चा का जवाब देंगे।

चर्चा की शुरुआत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी करेंगी। उनके बाद भारतीय जनता पार्टी की सांसद बांसुरी स्वराज और तीसरे क्रम में डीएमके सांसद कनिमोझी अपनी बात रखेंगी। बीजेपी की ओर से बांसुरी स्वराज के अलावा निशिकांत दुबे और संजय जायसवाल भी चर्चा में हिस्सा लेंगे। विपक्ष और सत्तापक्ष दोनों की ओर से वायु प्रदूषण के कारणों, इसके स्वास्थ्य पर असर और समाधान को लेकर तीखी बहस के आसार हैं।

सूत्रों के मुताबिक, यह चर्चा बिना मतदान के होगी, लेकिन इसे जनहित से जुड़े एक बेहद गंभीर मुद्दे पर संसदीय ध्यान आकर्षित करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है। चर्चा के दौरान सांसद दिल्ली और अन्य शहरों में बिगड़ती एयर क्वालिटी, बढ़ते AQI, स्वास्थ्य संकट और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाएंगे। पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव इन सवालों और सुझावों पर सरकार का पक्ष सदन में रखेंगे।

गौरतलब है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लंबे समय से वायु प्रदूषण के मुद्दे पर संसद में व्यापक चर्चा की मांग कर रहे थे। उन्होंने सरकार से इस समस्या से निपटने के लिए एक ठोस और व्यवस्थित योजना बनाने की जरूरत पर जोर दिया था। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष को आश्वासन दिया था कि सरकार इस विषय पर चर्चा के लिए तैयार है।

इधर लोकसभा में ‘विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ यानी वीबी-जी राम जी बिल, 2025 पर बुधवार को लंबी बहस हुई। इस चर्चा में 98 सांसदों ने हिस्सा लिया। मनरेगा की जगह लाए गए इस विधेयक को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। बहस के बाद लोकसभा की कार्यवाही रात करीब 1:35 बजे स्थगित कर दी गई थी, जिसे आज सुबह 11 बजे फिर शुरू किया गया। ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इस विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *