बिहार के किसान का बेटा फिर IPL में चमकेगा, मेहनत और संघर्ष की मिसाल बने साकिब हुसैन

डिजिटल डेस्क- बिहार की मिट्टी से निकले एक और लाल ने देश के सबसे बड़े क्रिकेट मंच पर अपनी जगह पक्की कर ली है। गोपालगंज जिले के साधारण किसान परिवार से आने वाले तेज गेंदबाज साकिब हुसैन एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धमाल मचाने को तैयार हैं। मंगलवार को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित IPL 2026 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने साकिब हुसैन को 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। यह सिर्फ एक खिलाड़ी की खरीद नहीं, बल्कि मेहनत, संघर्ष और सपनों की जीत की कहानी है। साकिब के IPL में चुने जाने की खबर मिलते ही बिहार के गोपालगंज जिले के सदर प्रखंड स्थित दरगाह मोहल्ले में जश्न का माहौल बन गया। मोहल्ले में मिठाइयां बंटी, लोग एक-दूसरे को बधाइयां देने लगे। साकिब के पिता अली अहमद हुसैन कभी अरब देशों में मजदूरी कर परिवार का पेट पालते थे, जबकि अब गांव में खेती-बाड़ी करते हैं। बेटे की इस बड़ी उपलब्धि ने पूरे परिवार को गर्व से भर दिया है।

आर्मी की तैयारी करते-करते पूरा किया क्रिकेट का सपना

साकिब की कहानी आसान नहीं रही। उनके बड़े भाई आकिब हुसैन बताते हैं कि साकिब शुरुआत में आर्मी में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। जब पूरा शहर सोता था, तब साकिब सुबह 3 बजे उठकर मिंज स्टेडियम में दौड़ लगाने जाता था। वहीं क्रिकेटरों को अभ्यास करते देख उसके मन में क्रिकेटर बनने का सपना जगा। इंटर तक पढ़ाई करने के बाद उसने पूरी तरह क्रिकेट को अपना लक्ष्य बना लिया। मिंज स्टेडियम से ही साकिब के क्रिकेट करियर की असली शुरुआत हुई। देवधारी गिरी टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी के बाद आयोजकों और कोचों की नजर उन पर पड़ी। इसके बाद 2021 में उन्होंने बिहार क्रिकेट लीग में हिस्सा लिया और अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से पहचान बनाई। अंडर-19 स्तर पर चंडीगढ़ में सबसे ज्यादा विकेट लेने के बाद साकिब का चयन नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बेंगलुरु में हुआ।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से आया नजर में

बेंगलुरु में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उनका प्रदर्शन लाइव टेलीकास्ट में नजर आया। यहीं से IPL फ्रेंचाइजियों की नजर साकिब पर पड़ी और उन्हें नेट बॉलिंग के लिए बुलाया गया। पिछले सीजन में केकेआर ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था और अब सनराइजर्स हैदराबाद ने उन पर और भरोसा जताया है। साकिब अब तक 6 फर्स्ट क्लास और 12 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 16 विकेट हैं। अक्टूबर में रणजी ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 10 विकेट लेकर उन्होंने बिहार को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। टी20 में भी वे लगातार प्रभावशाली रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *