UP Police Computer Operator Vacancy 2025: इंटरमीडिएट पास के लिए सुनहरा मौका, 1352 पदों पर भर्ती शुरू

शिव शंकर सविता- इंटरमीडिएट पास कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार अवसर सामने आया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के कुल 1352 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। बोर्ड ने आवेदन फॉर्म अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि किसी तकनीकी परेशानी से बचा जा सके।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पीसीएम स्ट्रीम (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित) के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर में ‘O लेवल’ का सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना भी जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

उम्मीदवार सबसे पहले यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर दिए गए OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) टैब पर क्लिक कर अपना पंजीकरण करें।

इसके बाद कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां सही-सही भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

फॉर्म को एक बार अच्छी तरह जांच लें और फिर सबमिट कर दें।

भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। खास बात यह है कि इस भर्ती में किसी प्रकार का फिजिकल टेस्ट नहीं लिया जाएगा। लिखित परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी, जिसमें 160 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *