KNEWS DESK- दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी का भारत दौरा अब समाप्त हो चुका है, लेकिन भारत में बिताए पल अभी भी उनके जेहन में ताजा हैं। अपने तीन दिवसीय GOAT इंडिया टूर के बाद मेसी भारत से लौट चुके हैं। इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो साझा कर भारत में बिताए यादगार लम्हों को फिर से जिया और भारतीय फैंस को मिले प्यार व सम्मान के लिए आभार जताया।
मेसी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो ने जहां फैंस का दिल जीत लिया, वहीं एक बात ने सभी को चौंका दिया। वीडियो में बॉलीवुड से जुड़ी मुलाकातों में सिर्फ करीना कपूर और उनके बेटों के साथ बिताया गया पल शामिल किया गया है, जबकि शाहरुख खान समेत अन्य सितारों की झलक न होने पर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है।
मेसी के GOAT इंडिया टूर का समापन सोमवार को दिल्ली में हुआ। इस दौरान उन्होंने कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली का दौरा किया। कोलकाता में उनके स्टैच्यू का अनावरण हुआ, हैदराबाद में उन्होंने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ फुटबॉल खेला और राहुल गांधी से मुलाकात की। मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में उनके लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात की। वहीं दिल्ली में अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में एक समारोह के दौरान उन्हें सम्मानित किया गया।
इस दौरे के दौरान मेसी ने क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर समेत बॉलीवुड के कई सितारों—शाहरुख खान, करीना कपूर, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ—से भी मुलाकात की थी। हालांकि, इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने स्टेडियम का जोशीला माहौल, बच्चों के साथ बिताए पल, फैंस से मुलाकात और सचिन तेंदुलकर के साथ बातचीत को तो जगह दी, लेकिन बॉलीवुड में सिर्फ करीना कपूर के साथ मुलाकात का दृश्य ही शामिल किया।
वीडियो में शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की गैरमौजूदगी को लेकर नेटिज़न्स हैरान नजर आए। सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
एक यूजर ने लिखा, “मेसी ने वीडियो में सिर्फ उन्हीं लोगों को शामिल किया जो उनके लिए मायने रखते थे।” वहीं एक अन्य यूजर ने नोट किया कि बॉलीवुड से सिर्फ करीना कपूर को ही वीडियो में जगह मिली है। शाहरुख खान के न दिखने पर कई फैंस ने हैरानी जताई।
मेसी के वीडियो में खुद को देखकर करीना कपूर बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और बेटे तैमूर को मेंशन करते हुए लिखा कि यह पल खास तौर पर उसके लिए था।
वीडियो के साथ मेसी ने लिखा, “नमस्ते भारत! दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता की यात्राएं अविश्वसनीय रहीं। गर्मजोशी से स्वागत, शानदार मेहमाननवाजी और पूरे दौरे के दौरान मिले प्यार के लिए धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि भारत में फुटबॉल का भविष्य उज्ज्वल है।”