KNEWS DESK – बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि फिल्म का दमदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। 2.04 मिनट का यह टीजर पूरी तरह देशभक्ति से ओतप्रोत है और रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। टीजर में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और सोनम बाजवा जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
विजय दिवस पर रिलीज हुआ टीजर
जेपी दत्ता की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर विजय दिवस के खास मौके पर रिलीज किया गया है। यह दिन 1971 के भारत–पाक युद्ध में भारतीय सेना की ऐतिहासिक जीत का प्रतीक है। फिल्म की कहानी भी इसी युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है और भारतीय सशस्त्र बलों के साहस, वीरता और बलिदान को बड़े पर्दे पर दिखाती है। टीजर में चारों मुख्य किरदारों की दमदार एंट्री दिखाई गई है, जो शुरुआत से ही दर्शकों को बांध लेती है।
सनी देओल की दहाड़ और जोशीले डायलॉग
टीजर में सनी देओल एक बार फिर अपने पुराने देशभक्ति वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं। दुश्मनों को ललकारते हुए उनका डायलॉग, “जल, थल या वायु, कोई भी रास्ता अपना लो… हर जगह हिंदुस्तानी ही पाओगे”| टीजर का सबसे ताकतवर पल बनकर उभरता है। बैकग्राउंड में जोशीली धुन और सनी देओल की पावरफुल आवाज दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देती है।
फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ-साथ मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और आन्या सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगी। ये सभी किरदार फिल्म को भावनात्मक गहराई देने का काम करेंगे और कहानी से दर्शकों को जोड़ेंगे।
रिलीज डेट और लॉन्ग वीकेंड का फायदा
‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि फिल्म को लॉन्ग वीकेंड का फायदा मिलने वाला है। 23 जनवरी को शुक्रवार रिलीज के बाद शनिवार, रविवार और फिर 26 जनवरी (सोमवार) की छुट्टी — यानी फिल्म को पूरे चार दिन का मजबूत बॉक्स ऑफिस रन मिलेगा। इसका सीधा असर ओपनिंग कलेक्शन पर देखने को मिल सकता है।