‘लप्पड़ पड़ेंगे घर जाकर…’ दीपिका संग फोटो देखते ही बोले रणवीर सिंह, गलत जवाब दिया तो मुश्किल हो जाएगी

KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ की जबरदस्त सफलता को लेकर हर तरफ चर्चा में हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रखा है और एक के बाद एक नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। फिल्म में रणवीर के दमदार अभिनय को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है। इसी बीच रणवीर से जुड़ा एक पुराना और मजेदार वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण को लेकर एक डर का खुलासा किया था।

शो के दौरान पूछे गए थे सवाल

यह किस्सा रणवीर सिंह के शो ‘द बिग पिक्चर’ का है, जहां उनसे कई पर्सनल और फन सवाल पूछे गए थे। इसी दौरान रणवीर को उनकी और दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर दिखाई गई और उससे तस्वीर की लोकेशन बताने के लिए कहा गया। यह तस्वीर दोनों की पहली वेडिंग एनिवर्सरी की थी, जिसमें रणवीर और दीपिका तिरुपति मंदिर के बाहर खड़े नजर आ रहे थे।

https://www.instagram.com/p/CU7qEF_juKo/

“गलत जवाब दिया तो घर जाकर लप्पड़ पड़ेंगे”

तस्वीर देखते ही रणवीर ने हंसते हुए कहा था, “पता तो होना चाहिए, बिल्कुल होना चाहिए। अगर गलत जवाब दिया तो घर जाकर लप्पड़ पड़ेंगे।” रणवीर के इस जवाब पर वहां मौजूद दर्शक भी जमकर हंसे थे।

इसके बाद रणवीर ने बताया कि उन्होंने और दीपिका ने शादी की पहली सालगिरह पर कुछ खास करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा, “दीपिका की फैमिली बेंगलुरू से है और मेरी फैमिली मुंबई से। हमारी जिंदगी दो राज्यों से जुड़ी है, इसलिए हमने सोचा कि एनिवर्सरी पर दोनों जगह जाएंगे। पहले हम तिरुपति मंदिर गए और उसके बाद अमृतसर के गोल्डन टेंपल भी पहुंचे।”

2018 में की थी शादी

गौरतलब है कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में शादी की थी। शादी के छह साल बाद, 2024 में कपल ने अपनी बेटी ‘दुआ’ का स्वागत किया, जिनका जन्म सितंबर में हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *