11 दिनों में रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, फिर भी इन 2 फिल्मों से अभी भी पीछे

KNEWS DESK – रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म की कमाई में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। दमदार वीकेंड कलेक्शन के बाद यह फिल्म साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म और इसकी स्टारकास्ट को लेकर जबरदस्त चर्चा जारी है। अब सभी की नजरें अपकमिंग वीकेंड पर टिकी हैं, जहां फिल्म की कमाई में और तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

11वें दिन कितनी रही कमाई?

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने 11वें दिन 29 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 42.35% दर्ज की गई। शो-वाइज ऑक्यूपेंसी की बात करें तो सुबह के शो: 21.75%, दोपहर के शो: 40.74%, शाम के शो: 51.17% और रात के शो: 55.75% है|

अब तक फिल्म भारत में 379.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है, जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 579.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

किन फिल्मों से पीछे है ‘धुरंधर’?

579.25 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ ‘धुरंधर’ इस साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। हालांकि, अभी यह दो बड़ी फिल्मों से पीछे है। ‘छावा’ – 807.91 करोड़ रुपये, ‘कांतारा: चैप्टर 1’ – 852.25 करोड़ रुपये|

https://www.instagram.com/reels/DRv9XPaDLcV/

बॉक्स ऑफिस ट्रेंड को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ‘धुरंधर’ इन दोनों फिल्मों को कड़ी टक्कर दे सकती है। फिलहाल यह फिल्म तीसरे स्थान पर मजबूती से बनी हुई है।

दमदार है फिल्म की स्टारकास्ट

‘धुरंधर’ की कास्ट भी फिल्म की बड़ी ताकत मानी जा रही है। फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के गाने, डायलॉग्स और स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस से जुड़ी रील्स जमकर वायरल हो रही हैं। खास बात यह है कि दर्शक पहली बार रणवीर सिंह और सारा अर्जुन को बड़े पर्दे पर रोमांस करते हुए देख रहे हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *