तान्या मित्तल के साथ दोस्ती टूटने पर छलका नीलम गिरी का दर्द, कहा – ‘तकलीफ होती है’

KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ zwar खत्म हो चुका है, लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। फाइनलिस्ट तान्या मित्तल हाल ही में अपने घर ग्वालियर पहुंचीं, जहां उनका धमाकेदार अंदाज में वेलकम किया गया। सोशल मीडिया पर तान्या के वेलकम का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वहीं, शो से बाहर आने के बाद तान्या और नीलम गिरी की दोस्ती टूटने की खबरें भी चर्चा में हैं।

तान्या ने की दोस्ती तोड़ने की घोषणा

बिग बॉस के घर में तान्या मित्तल और नीलम गिरी की दोस्ती काफी मजबूत मानी जाती थी। दोनों अक्सर साथ नजर आती थीं और एक-दूसरे का साथ देती थीं। लेकिन घर से बाहर आते ही तान्या ने एक इंटरव्यू में कहा कि नीलम ने उनका दिल दुखाया है और वह अब उससे दोस्ती नहीं रखना चाहती। इसके बाद तान्या ने नीलम को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया।

https://www.instagram.com/p/DSO3Y9mkotJ/?

नीलम गिरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “हां, तान्या ने मुझे अनफॉलो कर दिया है, इसके बाद मैंने भी अनफॉलो किया। तकलीफ तो होती है, क्योंकि वह मेरी अच्छी दोस्त थी। हाल ही में बिग बॉस वाली पार्टी में हम मिली और गले भी मिले, बातचीत भी हुई। लेकिन अगर अब उसके मन में कुछ है, तो हम उसका कुछ नहीं कर सकते। मेरी तरफ से कोई गिला-शिकवा नहीं है, अब देखते हैं आगे क्या होता है।”

बिग बॉस के घर में थी गहरी दोस्ती

शो के दौरान तान्या और नीलम की दोस्ती काफी गहरी रही। गेम की रणनीतियों पर चर्चा हो या किसी कंटेस्टेंट के बारे में बात, दोनों हमेशा साथ बैठकर ही डिस्कस करती थीं। हालांकि जब तान्या की दोस्ती फरहाना भट्ट के साथ बढ़ी, तो नीलम ने तान्या से दूरी बनानी शुरू कर दी। शो के बाहर भी दोनों के बीच यह तनाव दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *