KNEWS DESK – बॉलीवुड की मशहूर ‘दंगल गर्ल’ और पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल होना है, जिसमें वह सार्वजनिक मंच पर एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब खींचते नजर आ रहे हैं। इस घटना ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है और कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है।
जायरा वसीम का बयान
जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “महिलाओं की गरिमा और मर्यादा से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता, खासकर सार्वजनिक मंच पर। एक मुस्लिम महिला होने के नाते, दूसरी मुस्लिम महिला का नकाब इतनी लापरवाही से हटाना और इसके साथ मुस्कान दिखाना बेहद आक्रोशजनक है। सत्ता सीमाओं का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं देती। नीतीश कुमार को उस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।”

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र देते समय महिला डॉक्टर के चेहरे से नकाब हटा रहे हैं और उसके बाद मुस्कान भी दे रहे हैं। इस घटना के बाद राजनीति और आम जनता दोनों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कई पॉलिटिशियन और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस हरकत की निंदा की है।
जायरा वसीम कौन हैं?
जायरा वसीम ने बॉलीवुड में ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया। हालांकि उन्होंने बॉलीवुड से संन्यास ले लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर वह अब भी सक्रिय हैं और अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर साझा की थीं।
इस विवाद ने महिलाओं के अधिकार और धार्मिक संवेदनाओं के मुद्दे को फिर से गरम कर दिया है। जायरा वसीम का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस मामले पर चर्चा लगातार बढ़ती जा रही है।