‘मिर्जापुर: द मूवी’ के बाद ‘लाहौर 1947’ से बड़ा धमाका करेंगे अली फजल, पूरी की आखिरी शेड्यूल की शूटिंग

KNEWS DESK – बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर अली फजल आखिरी बार फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आए थे, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि, अली फजल अब अपनी अपकमिंग फिल्मों के जरिए बड़े पर्दे पर दमदार वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आने वाले समय में वह ‘मिर्जापुर: द मूवी’ और आमिर खान के प्रोडक्शन की फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आने वाले हैं।

अब अली फजल से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ने ‘लाहौर 1947’ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग भी पूरी कर ली है। बीते कुछ समय से अली फजल ‘मिर्जापुर: द मूवी’ के लिए मुंबई और बनारस में शूटिंग कर रहे थे। इन शेड्यूल्स को खत्म करने के बाद उन्होंने आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग का अंतिम चरण भी पूरा कर लिया है। अब यह फिल्म अपने फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी है।

आमिर खान प्रोडक्शंस के तले बन रही है ‘लाहौर 1947’

‘लाहौर 1947’ को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसका निर्देशन दिग्गज फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी ने किया है। इस पीरियड ड्रामा फिल्म में सनी देओल, प्रीति ज़िंटा और शबाना आज़मी जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म भारत के बंटवारे के दौर की दर्दनाक और भावनात्मक कहानी को दिखाएगी, जिसे लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्साह है।

शूटिंग पूरी होने पर क्या बोले अली फजल?

शूटिंग खत्म होने के बाद अली फजल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “‘लाहौर 1947’ की शूटिंग पूरी करना मेरे लिए एक बेहद इमोशनल सफर रहा है। यह फिल्म मेरे अब तक के सभी कामों से बिल्कुल अलग है। यह हमारी हिस्ट्री से गहराई से जुड़ी हुई है, लेकिन इसके इमोशन्स यूनिवर्सल हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “राजकुमार संतोषी सर के साथ काम करना अपने आप में एक मास्टरक्लास था। सनी सर, प्रीति मैम और शबाना जी जैसे पावरहाउस कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए सम्मान की बात है। सेट पर हर दिन मैंने सिर्फ सिनेमा ही नहीं, बल्कि इंसानियत, काइंडनेस और काम के प्रति समर्पण के बारे में भी बहुत कुछ सीखा।”

अली फजल ने यह भी कहा कि इस फिल्म ने उनसे इमोशनली, मेंटली और फिजिकली बहुत कुछ मांगा, लेकिन वह इसके हर पल के लिए आभारी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऑडियंस उन्हें इस फिल्म में एक बिल्कुल नए अंदाज़ में देखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *