‘बिग बॉस 19’ से इंटरनेट सेंसेशन बनीं तान्या मित्तल, घर लौटते ही हुआ शाही स्वागत, फैंस हुए इमोशनल

KNEWS DESK – ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी भले ही तान्या मित्तल के हाथ नहीं लगी, लेकिन पूरे सीजन में वह सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली कंटेस्टेंट बनकर उभरीं। अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल, दौलत से जुड़े बयानों और बेबाक अंदाज़ की वजह से तान्या लगातार सुर्खियों में रहीं और सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बना ली।

शो के दौरान तान्या अक्सर अपने परिवार, बैकग्राउंड और रईसी का जिक्र करती नजर आईं, जिसको लेकर कई बार उन्हें ट्रोल भी किया गया। लेकिन शो खत्म होने के बाद जब वह अपने घर पहुंचीं, तो लोगों की सारी शंकाएं दूर हो गईं।

ग्वालियर पहुंचीं तान्या, हुआ ग्रैंड वेलकम

बिग बॉस के घर से निकलने के बाद तान्या मित्तल अपने होमटाउन ग्वालियर पहुंचीं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। घर के बाहर महंगी कारों की लंबी कतार, फूलों से सजा पूरा घर और जश्न का माहौल देखकर हर कोई हैरान रह गया।

https://www.instagram.com/p/DSRUsKGExSr/

तान्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खास पल का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह अपने परिवार वालों से घिरी नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपने मामा को गले लगाकर फूट-फूटकर रोती दिखीं। भावुक होते हुए तान्या कहती हैं, “मैंने आपका नाम नहीं लिया, सब मेरा मज़ाक उड़ाते हैं, ताकि आपके बारे में कोई कुछ न बोले।”

इसके बाद परिवार के लोग उन्हें संभालते हुए कहते हैं कि “तुम विनर हो।” वीडियो के साथ तान्या ने कैप्शन लिखा— “मैं घर पर हूं” और नजर से बचाने वाला इमोजी भी लगाया। इस वीडियो को देखकर फैंस भी भावुक हो गए और कमेंट्स में उन्हें खूब प्यार मिला।

फैमिली के साथ फिनाले एंजॉय करती दिखीं

हाल ही में तान्या ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने परिवार के साथ ‘बिग बॉस 19’ का फिनाले एंजॉय करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनकी स्टाइल और कॉन्फिडेंस की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बिग बॉस के बाद पहला बड़ा ब्रेक

शो से बाहर आते ही तान्या मित्तल को पहला एक्टिंग असाइनमेंट भी मिल गया है। वह एक सैलून सर्विस ब्रांड के ऐड में नजर आईं, जिसमें उन्होंने कोरियन ब्यूटी सर्विस को प्रमोट किया। ऐड में तान्या गुलाबी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

इतना ही नहीं, खबरों की मानें तो बिग बॉस में मिली पॉपुलैरिटी ने उनके लिए और भी दरवाजे खोल दिए हैं। शो के एक एपिसोड के दौरान एकता कपूर ने तान्या को बाहर मिलने का ऑफर दिया था और भविष्य में किसी प्रोजेक्ट में कास्ट करने की इच्छा भी जताई थी। हालांकि, इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *