KNEWS DESK – रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह छाई हुई है। दमदार कहानी और शानदार परफॉर्मेंस के चलते फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इसी बीच फिल्म से जुड़ा एक नाम ऐसा सामने आया है, जिसने लोगों को कन्फ्यूज कर दिया है और सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। यह नाम है — राहुल गांधी।
क्रेडिट में दिखा राहुल गांधी का नाम
दरअसल, ‘धुरंधर’ की पहली झलक के वीडियो के आखिर में जब क्रेडिट रोल होता है, तो एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर राहुल गांधी का नाम दिखाई देता है। बस इसी के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि क्या इस फिल्म से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जुड़े हुए हैं? कई यूजर्स ने इस नाम को लेकर पोस्ट और मीम्स तक शेयर करने शुरू कर दिए।
यह साफ कर देना जरूरी है कि फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर जिन राहुल गांधी का नाम सामने आया है, वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी नहीं हैं। ये राहुल गांधी फिल्म और वेब सीरीज इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं और इससे पहले भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़े रह चुके हैं।
कई हिट प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं राहुल गांधी
‘धुरंधर’ के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राहुल गांधी इससे पहले भी कई चर्चित फिल्मों और वेब सीरीज पर काम कर चुके हैं। उनकी लिस्ट में ‘रुस्तम’, ‘वेद’, ‘मुंबई डायरीज’, ‘रॉकेट बॉयज’, ‘द फैमिली मैन’, ‘फर्जी’, ‘अधूरा’, ‘ब्लर’, ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ और ‘लकी भास्कर’ जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। यही वजह है कि इंडस्ट्री के लोग उन्हें अच्छी तरह जानते हैं, हालांकि आम दर्शकों के लिए नाम एक जैसा होने के कारण भ्रम पैदा हो गया।
सोशल मीडिया पर क्यों मचा हंगामा?
जैसे ही लोगों ने क्रेडिट में राहुल गांधी का नाम देखा, कई यूजर्स ने बिना पूरी जानकारी के इसे राजनीतिक एंगल से जोड़ना शुरू कर दिया। हालांकि बाद में साफ हुआ कि यह सिर्फ नाम की समानता का मामला है और फिल्म का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।
नाम को लेकर चल रही चर्चा के बीच ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। रणवीर सिंह की इस फिल्म ने कमाई के मामले में भी मजबूत पकड़ बना रखी है और आने वाले दिनों में इसके और बड़े आंकड़े छूने की उम्मीद जताई जा रही है।