नीले ड्रम से बाहर आईं राखी सावंत, पैप्स को लेकर दिए बयान ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका

KNEWS DESK – राखी सावंत एक बार फिर अपने अतरंगी अंदाज़ को लेकर सोशल मीडिया पर छा गई हैं। अपने अनोखे आउटफिट और बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली राखी इस बार दो वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। एक ओर जहां उनका अजीबोगरीब लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है, वहीं दूसरी ओर जया बच्चन पर दिया गया उनका बयान इंटरनेट पर बहस का विषय बन गया है।

नीले ड्रम से निकलकर किया एंट्री

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पहले वीडियो में राखी सावंत नीले रंग के एक बड़े ड्रम से बाहर निकलती नजर आती हैं। इस दौरान उन्होंने सिल्वर कलर का चमकदार आउटफिट पहना हुआ है। जैसे ही राखी ड्रम से बाहर आती हैं, वहां मौजूद लोग उन्हें जोरदार चीयर करते हैं। पूरे वीडियो में राखी कैमरे के सामने अपने आउटफिट को फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं, जिसे देखकर फैंस हैरान भी हैं और एंटरटेन भी।

जया बच्चन पर साधा निशाना

दूसरे वायरल वीडियो में राखी सावंत ने सीधे तौर पर जया बच्चन पर तंज कसा। राखी ने कहा कि यह ड्रम जया बच्चन के लिए है और अगर उन्होंने पैपराजी को कुछ कहा है तो वह उन्हें इसमें बिठा देंगी। राखी ने आगे कहा कि जया जी पहले अपने कपड़ों पर ध्यान दें, फिर उनके पैप्स को कुछ कहें। उन्होंने यह भी कहा कि ‘आज पैप्स हैं, तो हम हैं’ और खुलेआम पैपराजी के लिए अपना प्यार जाहिर किया।

सोशल मीडिया पर जमकर आ रहे रिएक्शन्स

राखी सावंत के ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। यूजर्स वीडियो पर हंसने वाली इमोजी और दिल वाले रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। कई लोग राखी के बेबाक अंदाज़ की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे महज पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।

जया बच्चन के बयान से जुड़ा है पूरा मामला

गौरतलब है कि हाल ही में जया बच्चन ने पैपराजी को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद उनकी काफी चर्चा हुई थी। जया बच्चन ने कहा था कि वह मीडिया का हिस्सा जरूर हैं, लेकिन पैपराजी से उनका कोई रिश्ता नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया था कि ये लोग कौन हैं, कहां से आते हैं और किस तरह की भाषा और कमेंट्स करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *